×

प्रभु ने किया 4 नई तरह की ट्रेनों का ऐलान, जानिए रेल बजट की खास बातें

Admin
Published on: 25 Feb 2016 8:21 AM GMT
प्रभु ने किया 4 नई तरह की ट्रेनों का ऐलान, जानिए रेल बजट की खास बातें
X

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में दूसरी बार रेल बजट पेश किया। इसमें उन्होंने चार तरह की नई ट्रेनों के शुरू करने की घोषणा की। हालांकि, बहुत अधिक वादे करने से इस बार भी वो बचते दिखे। रेलवे की आर्थिक हालत और यात्री सुविधाओं में बेहतरी पर ही उन्होंने फोकस किया।

ये हैं ट्रेनों की नई कैटेरगी

- अनरिजर्वड यात्रियों के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस चलाई जाएगी। जनरल बोगी के अलावा दीन दयाल सवारी डिब्बे भी लगाएं जाएंगे।

-अंत्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह अनरिजर्वड होगी। इनमें चार्जिंग प्वॉइंट के अलावा बाकी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।

- इसके अलावा हमसफर , तेजस और उदय कैटेगरी की नई ट्रेनें चलाई जाएंगी।

हमसफर - फुल एसी होगी। इसमें आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

तेजस- इसमें वाई-फाई की सुविधा मिलेगी और ट्रेन 130 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ेगी।

उदय- रात्रिकालीन उत्कृष्ट डबल डेकर एयर कंडीशनर

कुलियों का बदल जाएगा नाम

-कुलियों को सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षित करने की मंशा होगी।

-कुली सहायक कहे जाएंगे। ड्रेस भी नई होगी।

रेल बजट की और अहम बातें

-हैंड हैल्ड टर्मिनलों के जरिए टिकटों की बिक्री शुरू होगी।

-पत्रकारों के लिए रियायती पास पर ई बुकिंग की सुविधा का प्रावधान।

-तत्काल काउंटरों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।

-हर स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए नए टॉयलेट बनाए जाएंगे।

-गर्म पानी और दूध ट्रेन और स्टेशन पर उपलब्ध होंगे।

-राष्ट्रीय स्तर पर क्लीन माई कोच सेवा की शुरुआत

-टिकटिंग शिकायत व अन्य समस्या का निवारण दो मोबाइल एप के जरिए करने की मंशा है।

-स्मार्ट सवारी डिब्बे को बनाने का प्रावधान।

-मनोरंजन के लिए गाड़ियों में एफएम रेडियो स्टेशन के लिए टेंडर आमंत्रित।

-2,000 स्टेशनों पर जीपीएस आधारित डिस्पले बोर्ड लगाए जाएंगे।

-धार्मिक महत्व के कई स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी।

Admin

Admin

Next Story