×

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर MODI से सबूत मांगने के बाद PAK में हीरो बने केजरीवाल

By
Published on: 7 Oct 2016 8:54 AM IST
सर्जिकल स्‍ट्राइक पर MODI से सबूत मांगने के बाद PAK में हीरो बने केजरीवाल
X

arvind-kejariwal

नई दिल्ली: सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी से सबूत मांगने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पाकिस्तान में हीरो बन गए हैं। वह सिनेमा में लगने वाली नई मूवी की तरह पाक में छा गए हैं। पाकिस्तान सोशल मीडिया पर केजरीवाल की खूब की खूब तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं ट्विटर पर #KejriwalStandsWithPak ट्रेंड हो रहा है।

इसमें लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं किसी ने लिखा है ''अगर पाकिस्तान में चुनाव हुआ तो नवाज शरीफ और इमरान खान से ज्यादा केजरीवाल को वोट मिलेंगे।''

वहीं कुछ लोगों ने इस पर चुटकी लेते हुए लिखा है ''यह भगवान राम के समय के वही धोबी हैं जिन्होंने राम से सीता माता की पवित्रता का सबूत मांगा था।''

''इन मैसेजेस को आप तक पहुंचाने का उद्देश्‍य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। ये मैसेजेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इनका newstrack से कोई लेना देना नहीं है।"

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें ट्वीट्स...





kejriwal

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें कुछ और ट्वीट्स...















kejariwal



Next Story