×

देवरिया के युवक की युगांडा में संदिग्ध मौत, सुषमा स्वराज ने दूतावास से मांगी रिपोर्ट 

By
Published on: 4 Nov 2016 4:22 PM IST
देवरिया के युवक की युगांडा में संदिग्ध मौत, सुषमा स्वराज ने दूतावास से मांगी रिपोर्ट 
X

देवरियाः जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के एक युवक की युगांडा, दक्षिण अफ्रीका में हुई संदिग्ध मौत का मामला अब गंभीर होता जा रहा है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में युगांडा से तत्काल विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह अलग बात है की युवक जिस क्षेत्र का रहने वाला है वहां के किसी जनप्रतिनिधि ने इस बारे में संज्ञान तक नहीं लिया। इस मामले पर भारत सरकार तब गंभीर हुई जब सूरत की रहने वाली इंजिनीरिंग की एक शिक्षिका ने इस बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्विटर पर जानकारी दी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें किसने दी सुषमा स्वराज को जानकारी...

death

जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय आशीष मिश्र युगांडा की किसी कंपनी में सुपरवाइज़र के पद पर काम करते थे। वहां बहुत ही संदिग्ध स्थिति में उनकी मौत हो गई। आशीष का शव भी भारत आ गया तथा उसका अंतिम संस्कार देवरिया जिले के भागलपुर में सरयू के किनारे कर दिया गया। इस घटना की जानकारी होने पर सूरत में रहने वाले आशीष के एक रिश्तेदार ने वहां अपनी परिचित डॉ संध्या राठौर से बात की तो संध्या ने इस मामले की जानकारी ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दी। दूसरे ही दिन सुषमा स्वराज का जवाब भी उनको मिल गया और भारत सरकार की तरफ से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई।



Next Story