×

सुषमा का पाक PM को सख्त जवाब, कहा- आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा

By
Published on: 23 July 2016 9:17 PM IST
सुषमा का पाक PM को सख्त जवाब, कहा- आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा
X

नई दिल्‍ली: भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ को कश्मीर को लेकर उनके दिए बयान पर करारा जवाब दिया है। सुषमा ने कहा, 'कश्मीर को लेकर पाक का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला।'

उल्लेखनीय है कि हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने पर पाक पीएम नवाज शरीफ ने गहरा शोक व्यक्त किया था। उन्होंने बुरहान को आतंकी नहीं शहीद बताया था। इसके बाद भी शरीफ ने कश्मीर को लेकर कई विवादास्पद बयान जारी रखे।

ना'पाक' मंसूबे के सिवा कुछ नहीं दिया

नवाज शरीफ के यह बयान कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को अपना समर्थन देता रहेगा पर विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान ने कश्मीर को हथियार और आतंकवाद के अलावा कुछ भी नहीं दिया। पाक अपने गंदे पैसे और खतरनाक आतंकवादियों और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर पूरे क्षेत्र को अस्थिर करने की कोशिश में जुटा है। पाक पीएम का बयान यही दर्शाता है।'

दस लाख का ईनामी आतंकी था बुरहान

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नवाज़ शरीफ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी था। उस पर दस लाख रुपए का ईनाम था। वह सुरक्षा बलों और स्थानीय निकाय के चुने हुए प्रतिनिधियों की हत्या में शामिल था।

हाफिज़ सईद की मदद से दिया जा रहा अंजाम

सुषमा ने कश्मीर में हिंसा के पीछे सीधे तौर पर पाक के सरकारी तंत्र को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, वहां का सरकारी अमला हाफिज़ सईद जैसे यूएन से प्रतिबंधित आतंकवादियों की मदद से इस काम को अंजाम दे रहा है। सुषमा ने कड़े शब्दों में कहा कि जो देश अपने ही लोगों के खिलाफ तोप और जंगी जहाज़ से हमले करता हो उसे इस बात का कोई नैतिक हक नहीं है कि वह भारत के पेशेवर और अनुशासित पुलिस और सुरक्षबलों पर उंगली उठाए।

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है

सुषमा ने पाक के इस सपने को कि 'कश्मीर एक दिन पाकिस्तान बन जाएगा', झूठा बताया। उन्होंने कहा कि पाक पीएम का ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। पूरा जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। पाकिस्तान धरती की इस जन्नत को कभी आतंकवाद की जन्नत नहीं बना पाएगा।



Next Story