TRENDING TAGS :
यूपी में POLIO का संदिग्ध मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
बलरामपुरः तेलंगाना के हैदराबाद में ड्रेन से पोलियो वायरस मिलने के बाद यूपी में एक बच्चे में पोलियो के लक्षण पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सरकार ने इस मामले में जांच बिठा दी है। संदिग्ध मरीज मिलने की जानकारी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) को भी भेजी गई है। बता दें कि भारत को काफी पहले पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है।
कहां मिला संदिग्ध मरीज?
-बलरामपुर जिला अस्पताल में गैंसड़ी के पडरौना गांव की महिला शहनाज छह साल के बेटे महताब को लेकर आई।
-महताब को एक हफ्ते पहले बुखार हुआ था, जिसके बाद उसके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया।
-सीएमएस एसआई जैदी के मुताबिक बच्चे को पोलियो की आशंका है और उसका इलाज चल रहा है।
क्या कह रही है यूपी सरकार?
-स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी यादव के मुताबिक सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है।
-स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।