×

यूपी में POLIO का संदिग्ध मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Rishi
Published on: 18 Jun 2016 6:44 AM IST
यूपी में POLIO का संदिग्ध मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
X

बलरामपुरः तेलंगाना के हैदराबाद में ड्रेन से पोलियो वायरस मिलने के बाद यूपी में एक बच्चे में पोलियो के लक्षण पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सरकार ने इस मामले में जांच बिठा दी है। संदिग्ध मरीज मिलने की जानकारी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) को भी भेजी गई है। बता दें कि भारत को काफी पहले पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है।

कहां मिला संदिग्ध मरीज?

-बलरामपुर जिला अस्पताल में गैंसड़ी के पडरौना गांव की महिला शहनाज छह साल के बेटे महताब को लेकर आई।

-महताब को एक हफ्ते पहले बुखार हुआ था, जिसके बाद उसके दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया।

-सीएमएस एसआई जैदी के मुताबिक बच्चे को पोलियो की आशंका है और उसका इलाज चल रहा है।

क्या कह रही है यूपी सरकार?

-स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी यादव के मुताबिक सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है।

-स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story