TRENDING TAGS :
तुर्की में आतंकी हमला, PM मोदी ने जताया शोक, बाल-बाल बचे ऋतिक रोशन
इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल के अतातुर्क एयरपोर्ट पर आतंकी हमलेे में 40 लोगों की मौत हो गई। पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुुए इसे भयावह बताया है। उन्होंने ट्वीट कर इस अमानवीय घटना की निंदा कर शोक व्यक्त किया है। हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। हमले से इलाके में दहशत फैल गई हैं। एयरपोर्ट के इलाके में हाईअलर्ट जारी हो गया है। किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे आईएसआईएस का हाथ बताया जा रहा है। हमले में दो आतंकियों ने खुद को बम से उड़ा लिया है। वहीं इस हमले में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बाल-बाल बचे हैं।
Attack in Istanbul is inhuman & horrific. I condemn it strongly. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2016
missed connecting flight at Istanbul n wer stuck at airport next flight ws next day,but took economy n flew out earlier. #Prayers4istanbul
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 28, 2016
बाल-बाल बचे ऋतिक रोशन
-ऋतिक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमले से पहले वह तुर्की में थे।
-हमले वाले दिन उनकी भी फ्लाइट थी लेकिन वह कैंसिल हो गई थी।
-इसके बाद इकनॉमी टिकट लेकर वह तुर्की से निकल गए थे।
यह भी पढ़ें... तुर्की और इंडोनेशिया में आतंकी हमला, 12 की मौत सैकड़ों घायल
-तुर्की के प्रेसिडेंट ने इस हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ एक अंतर्राष्ट्रीय मुहिम शुरू करने की अपील की है।
-तुर्की में जनवरी से अब तक 6 बड़े आतंकी हमले हुए हैं जिसमें आम लोगों के साथ साथ सैनिकों को भी टारगेट किया गया है।
-तुर्की के पीएम बिनाली यिलदिरिम ने इसके पीछे आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका जताई है।
-अभी तक किसी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसके पीछे आइएस के आतंकियों पर शक़ जताया जा रहा है।
दो आतंकियों ने खुद को बम से उड़ाया
-सुरक्षाकर्मियों के जवाबी हमले के बाद एक आतंकी फर्स पर गिरा और और रायफल दूर जा गिरी
खुद को घिरता देख उसने खुद को बम से उड़ा लिया।
-धमाके के बाद एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई।
-यह तुर्की का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है जहां विदेशी भी सफर करते हैं।
-इस धमाके में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन बाल—बाल बचे हैं।