TRENDING TAGS :
परिवर्तन रैली में बोले शाह- माया के बंगलों की कीमत से हर दलित के घर लग जाता AC
लखनऊः परिवर्तन रैली में अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 2014 की तरह बसपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जितना खर्च अपने बंगलों पर किया, उतने से तो हर दलित के घर में एसी लग जाता। शाह ने कहा कि पिछड़े और दलित समाज के नेताओं का बीजेपी हमेशा सम्मान करती है।
उन्होंने ये भी कहा कि स्वामी प्रसाद जी ने बहुत उचित समय पर बीजेपी को ज्वाइन किया। बसपा की ये अंतिम कील है। इसलिए ढाई साल के अंदर कई योजनाएं चलाई हैं। जिसमें गरीबों और दलितों का विशेष ध्यान रखा है। सपा पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि पिछले 10 दिन से चाचा और भतीजे के बीच लूट की लड़ाई चल रही है।
क्या कहा अमित शाह ने
-जब तक उत्तर प्रदेश में काम करने वाली सरकार नहीं आती तब तक केंद्र से कुछ भी भेजा जाए, लेकिन भला नहीं हो सकता।
-15 साल से बसपा सपा इसी में उलझी हुई है। इस सरकार के पास समय नहीं है कि क्या पानी, बिजली पहुंचा।
-जनता 10 दिन से यादव परिवार का महाभारत देख रही है।
-ये लूट के माल की लड़ाई है। अभी-अभी गायत्री को निकाला फिर शामिल किया है।
-खनन के मामले में भ्रष्टाचार न हुआ होता तो हर घर में एक कलर टीवी पहुंच जाता।
-मां-बेटी की इज्जत सुरक्षित नहीं है। यूपी में 161 प्रतिशत अपराध में वृद्धि हुई है उसका हिसाब जनता को देना चाहिए।
-हर सेक्टर में मोदी सरकार ने बहुत सारी योजनाएंं बनाई हैं।
-समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी भी गरीबों का भला नहीं हो सकता।
-यहां चाचा और भतीजा मिल कर गरीबों का पैसा आपस में बांट रहे हैं।
-यूपी की जनता पिछले दस दिन से समाजवादी महाभारत देख रही है।
-कभी चाचा कभी भतीजा तो कभी अमर सिंह भी नारद की भूमिका निभा देते हैं।
-यादव सिंह के केस में बुआ और भतीजा दोनों लिप्त हैं।
-केंद्र में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार का श्रेय यूपी की जनता को जाता है।
-सपा और बसपा दोनों दलितों का शोषण और उत्पीड़न करती हैं।
-यूपी का लॉ एंड ऑर्डर कोई ठीक कर सकता है तो चह सिर्फ़ बीजेपी है।
राहुल पर क्या कहा
-राहुल बाबा रथ यात्रा निकाल रहे हैं कहते हैं कि हम किसानों का भला करेंगे।
-मैं पूछता हूं राहुल बाबा पिछले 65 साल आपकी ही सरकार थी , तब कुछ नहीं कर पाए तो अब क्या करेंगे।
-कांग्रेस पार्टी वोट कटवा पार्टी है यह सपा और बसपा के साथ है।
रमाबाई अंबेडकर मैदान में परिवर्तन रैली के दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में 5 सीएम है या 50 पता नहीं। सरकार चल रही है या नहीं पता नहीं। उन्होंनेे कहा कि यूपी चुनाव में बीजेपी 300 का आकड़ा पार करेगी।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी प्रभारी ओम माथुर भी मौके पर पहुंच गए हैं। स्वामी प्रसाद ने अमित शाह को बुद्ध, गणेश की मूर्ति और गदा देकर सम्मानित किया।
रैली स्थल पर हजारोंं समर्थक मौजूद हैंं। बीएसपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या की इज्जत आज दांव पर है। यह परिवर्तन रैली राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में हो रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्या ने क्या कहा
-बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मायावती दलितों की देवी नहीं बन पाईं।
-मायावती ने समर्पित कार्यकर्ताओं की ही उपेक्षा की।
यह भी पढ़ें...आजम के फिर बिगड़े बोल, विरोधियों को कहा कुत्ता, बोले- भगाऊं तो सारी उम्र बीत जाएगी
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज