×

सीरियाई बलों ने होम्स में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ घेरा

By
Published on: 6 Aug 2017 12:11 PM IST
सीरियाई बलों ने होम्स में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का गढ़ घेरा
X

दमिश्क: सीरियाई बलों ने होम्स प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के अंतिम गढ़ सुखनेह शहर को पूरी तरह से घेर लिया है।

'समाचार एजेंसी सना' के अनुसार, सीरियाई सुरक्षा बलों और उसके सहयोगी लड़ाकों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तंतूर पर्वत और दुवी गुफा पर कब्जा करने के बाद सुखनेह शहर को तीन दिशाओं से घेर लिया है।

सीरियाई सेना के व्यापक अभियान के बावजूद आईएस आतंकियों ने इस क्षेत्र में सीरियाई सेना द्वारा नियंत्रित किए गए ठिकानों पर जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसका प्रयास असफल हो गया।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि सीरियाई सरकार ने सुखनेह शहर के 20 प्रतिशत आवासीय हिस्से को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

ब्रिटेन के निगरानी समूह ने कहा कि सीरियाई बल पिछले महीने शुरू किए गए अभियान के बाद से शहर में लगातार आगे बढ़ रहा है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story