×

T20 World CUP 2021: न्यूज़ीलैंड टीम के यह गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों के लिए बन सकते हैं मुसीबत, जानें कौन हैं ये बॉलर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद टिम साउदी का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन है। टिम साउदी ने अपने टी20 करियर में 84 मुकाबले खेले हैं।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 29 Oct 2021 6:21 PM IST
T20 World CUP 2021
X

न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और न्यूज़ीलैंड (india vs new zealand t20 world cup) के बीच 31 अक्टूबर को सुपर 12 का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड के वर्ल्ड क्लास गेंदबाज टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे न्यूज़ीलैंड के ऐसे कौन से गेंजबाज हैं जो टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

टिम साउदी का टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन रिकॉर्ड (Tim Southee T20 International Record)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद टिम साउदी का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन है। टिम साउदी ने अपने टी20 करियर में 84 मुकाबले खेले हैं। जिसमे साउदी ने 100 विकेट लिए हैं। इस दौरान टिम साउदी ने एक बार 5 विकेट भी चटकाए हैं। टिम साउदी शुरुआती ओवरों में अपनी इनस्विंग से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हैं। भारत के लिए चिंता का सबब ये होना चाहिए कि उस के दोनों ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को इनस्विंग खेलने में परेशानी होती है।

टिम साउदी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

ट्रेंट बोल्ट शुरुआती ओवरों में भारत के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं

वहीं दूसरे बायं दाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूज़ीलैंड के लिए 35 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें बोल्ट ने 8.51 की बेहतरीन इकोनॉमी से 47 विकेट लिए हैं।

ट्रेंट बोल्ट (फोटो:सोशल मीडिया)

भारत के खिलाफ ईंश सोढ़ी का रहा है शानदार रिकॉर्ड

वहीं मध्य ओवरों में न्यूज़ीलैंड को पास ईंश सोढ़ी (ish sodhi t20 record) जैसा फिरकी गेंदबाज है। जो विपक्षी टीम के सेट बल्लेबाजों को आउट करता है। ईंश सोढ़ी ने न्यूज़ीलैंड के अबतक 58 टी20 इंटरनेशलन मुकाबले खेले हैं। जिसमें ईंश सोढ़ी ने 8.4 की इकोनॉमी से 75 विकेट चटकाए हैं। ईंश सोढ़ी ने दो बार चार विकेट एक साथ लिए हैं। पिछली बार जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ी थीं तो ईंश सोढ़ी ने न्यूज़ीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उस मैच में ईंश सोढ़ी ने टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था। जिससे भारत उस मैच को न्यूज़ीलैंड से 47 रनों से हार गया था।

ईंश सोढ़ी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)


T20 World CUP 2021 schedule, t20 world cup 2021 india vs new zealand,india vs new zealand head to head in t20 world cup,india vs new zealand t20, india vs new zealand t20 2021,india vs new zealand t20 2021 date,india vs new zealand t20 2021, india vs new zealand t20 2021 venue, india vs new zealand t20 2021 date, india vs new zealand t20 world cup , india vs new zealand t20 world cup match, india vs new zealand t20 world cup 2021, india vs new zealand t20 world cup 2021 match kab hai,india vs new zealand t20 world cup match playing 11 ,india vs new zealand player list 2021,trent boult t20 record, trent boult t20 ranking, trent boult icc ranking t20,tim southee t20 bowling, tim southee t20 bowling record, tim southee t20 bowling ranking, tim southee t20 wickets,tim southee t20 stats, trent boult bowling,trent boult bowling hand, trent boult bowling record, trent boult t20 bowling record, trent boult t20 bowling wickets record,

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story