×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

1 दिन 2 ताज: कोलकाता में कार्लोस कोहराम, वेस्टइंडीज फिर T-20 चैंपियन

Admin
Published on: 3 April 2016 12:39 PM IST
1 दिन 2 ताज: कोलकाता में कार्लोस कोहराम, वेस्टइंडीज फिर T-20 चैंपियन
X

कोलकाता: ईडेन गार्डेंस मैदान पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने चार विकेट से इग्लैंड को हरा दिया। 156 रनों का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। कार्लोस ब्राथवेट ने बेन स्टोक्स की चार बॉल पर लगातार चार छक्के जड़कर हारे हुए मैच को जिता दिया। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को 19 रनों की जरूरत थी।

जीत पर खुशी मनाते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जीत पर खुशी मनाते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

तीन महीने, तीन वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज ने एक दिन में दो वर्ल्ड कप जीतकर कैरीबियंस को दोहरी खुशी दी। इससे पहले वीमेन टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद डाला था।यह पिछले तीन महीनों में तीसरा वर्ल्ड कप है जो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने घर ले जाएंगे। फरवरी में अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था।

विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज, सैमुअल्स मैन ऑफ द मैच

-सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वह कोलकाता में मौजूद नहीं थे। उनकी ओर से अनुराग ठाकुर ने अवॉर्ड लिया। वहीं, मैन ऑफ द मैच सैमुअल्स रहे।

ये जोड़ी कमाल की

मार्लोन सैमुअल्स ने 66 बॉल पर नॉट आऊट रहते हुए 85 रन बनाए वहीं, कार्लोस ब्राथवेट ने महज 10 बॉल पर चार छक्के और एक चौके की मदद से ताबड़तोड़ 34 रन बनाए।

टी-20 के नए चैंपियन टी-20 के नए चैंपियन

अंत में हारे अंग्रेज

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 11 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद रेगूलर इंटरवल पर विकेट गिरते रहे। एक छोर सैमुअल्स चट्टान की तरह डटे रहे। लेकिन फिर भी वेस्टइंडीज मैच जीतता हुआ नहीं दिख रहा था। आखिरी दो ओवर में जब वेस्टइंडीज को 27 रनों की जरूरत थी तो कैरीबियाई खेमे में सन्नाटा पसर गया था, लेकिन अगले कुछ गेंदों में बाजी पूरी तरह पलट गई।

रोने लगे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड की ओर से आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स को दी गई। लेकिन ब्राथवेट के सामने उनकी एक ना चली। ब्राथवेट ने उनकी चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़ दिए। बेन स्टोक्स भावुक हो उठे। वह अपना सिर पकड़कर जमीन पर बैठ गए।

सिर पकड़कर बैठ बेन स्टोक्स सिर पकड़कर बैठे बेन स्टोक्स

156 रनों का मिला था टारगेट

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। इंग्लिश टीम की ओर ने सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए। उन्होंने 36 बॉल में सात चौकों की मदद से 54 रन बनाए। आदिल राशिद (4) और क्रिस जॉर्डन (12) अविजित लौटे।

-वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो और कार्लोस ब्रेथवेट ने तीन-तीन, सैमुअल बद्री ने दो और आंद्रे रसेल ने एक विकेट हासिल किया।

-इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।

वेस्टइंडीज की पारी

-जॉनसन चार्ल्स 7 बॉल पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

-वहीँ क्रिस गेल 1 चौका लगाकर 2 बॉल पर 4 रन बनाकर बेन स्ट्रोक को कैच थमा बैठे।

-खास बात यहा रही कि ये दोनों ही बैट्समैन जो रूट की बॉल पर आउट हुए।

-और दोनों का कैच बेन स्टोक्स ने लिया।

-इसके बाद सिमंस भी बिना खाता खोले डेविड विले की बॉल पर एलबीडब्लू आउट हो गए।

-ड्वेन ब्रावो 27 बॉल पर 25 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर जो रूट के हाथों कैच आउट हुए।

-आंद्रे रशल 3 बॉल पर 1 रन बनाकर डेविड विले की बॉल पर बेन स्ट्रोक के हाथों कैच आउट हुए।

-डैरेन सैमी भी 2 बॉल पर 2 रन बनाकर डेविड विले की बॉल पर एलेक्स हेल्स को कैच थमा बैठे।

इंग्लैंड की पारी

-पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर शानदार फॉर्म में चल रहे जेशन रॉय सैमुअल बद्री की बॉल पर आउट हो गए। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।

-अगले ही ओवर में इंग्लैंडने अपना दूसरा विकेट भी खो दिया जब एलेक्स हेल्स मात्र एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनका विकेट आंद्रे रसेल के खाते में गया।

-टीम का तीसरा विकेट पांचवे ओवर में गिरा। बद्री ने अपने खाते का दूसरा विकेट झटकते हुए मॉर्गन (5) को क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया।

विकेट लेने के बाद ख़ुशी मनाते ब्रावो विकेट लेने के बाद ख़ुशी मनाते ब्रावो

-इसके बाद बटलर और रूट ने लड़खडाती पारी संभाल ली, इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई।

-टीम का चौथा विकेट विकेट 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर कार्लोस ब्रेथवेट ने हासिल किया। उन्होंने जोस बटलर को चलता किया। उन्होंने 22 बॉल में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाये।

-टीम ने 13वें ओवर में जो रूट के चौके की मदद से अपने 100 रन पूरे किये।

बाउंड्री लगाते जो रूट बाउंड्री लगाते जो रूट

-इसी ओवर की आखिरी बॉल पर 2 रन लेकर रूट ने अपने अर्धशतक पूरा किया।

-टीम को पांचवा झटका 14वें ओवर की चौथी बॉल पर लगा। ब्रावो ने बेन स्टोक्स (13) को सिमंस के हाथों कैच आउट कराया।

-इसी ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा । बल्लेबाजी के लिए उतरे मोइन अली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

छक्का मारते जोस बटलर छक्का मारते जोस बटलर

-15वें ओवर में जो रूट भी आउट हो गए। वे ब्रेथवेट की बॉल पर सुलेमान बेन के हाथों कैच आउट हुए. रूट ने 36 बॉल में सात चौकों की मदद से 54 रन बनाए।

-इंग्लैंड का आठवां विकेट 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर डेविड विली के रूप गिरा। वह 14 बॉल में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए।

-19वें ओवर की तीसरी बॉल पर इंग्लैंड को नौवा झटका ब्रावो ने दिया। उन्होंने लियाम प्लंकेट (4) को चलता किया।

आपको बता दें कि सेमीफाइनल मैच में वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को और इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में एंट्री ली थी

कब-कब वर्ल्ड चैंपियन बना वेस्टइंडीज

-1975 और 1979 में क्लाइव लॉयड की कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड कप जीता।

-2012 और 2016 में डैरेन सामी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीता।



\
Admin

Admin

Next Story