TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तंजील मर्डर केस सॉल्व? रिश्‍तेदार निकला कातिल, प्रॉपर्टी का था विवाद

Admin
Published on: 6 April 2016 11:21 PM IST
तंजील मर्डर केस सॉल्व? रिश्‍तेदार निकला कातिल, प्रॉपर्टी का था विवाद
X

बिजनौर: एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की हत्या प्राॅपर्टी विवाद के चलते की गई थी। सूत्रों की मानें तो तंजील के गांव के ही एक करीबी ने दिल्‍ली में दुकान पर कब्‍जे की रंजिश को लेकर भाड़े के शूटरों से हत्‍या करवाई थी। यूपी पुलिस, STF ने बुधवार को एक शूटर को अरेस्‍ट किया है। इसका नाम रेहान बताया जा रहा है जो तंजील की बहन के पति के भाई का बेटा है। वारदात की रात वही बाइक चला रहा था। मुख्य आरोपी का नाम मुनीर बताया जा रहा है जाे अभी भी फरार बताया जा रहा है। एक लाल रंग की पल्सर भी बरामद की गई है।

बिजनौर का हिस्‍ट्रीशीटर है आरोपी

-माना जा रहा है कि हत्‍या के दौरान इसी पल्‍सर का इस्‍तेमाल किया गया था।

-शादी में समारोह में शामिल जिन संदिग्‍धों पर शक किया जा रहा था उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

-फरार मुनीर बिजनौर का हिस्‍ट्रीशीटर व एएमयू का पूर्व स्‍टूडेंट बताया जा रहा है।

गांव के युवक ने ही दी थी सुपारी

-सूत्रों के मुताबिक रेहान मुनीर का साथी है।

-जांच से जुड़े एक अफसर का दावा है कि इन दोनों पर हत्‍या का शक ज्‍यादा है।

-तंजील के गांव के एक युवक ने मुनीर को पैसे देकर हत्‍या करवाई थी।

मुनीर पर दर्ज हैं कई केस

वहीं रेहान का कहना है कि उसे हत्‍या की जानकारी नहीं थी।

मुनीर ने उसे बुलाया था और अपने साथ चलने काे कहा था।

मुनीर के खिलाफ अलीगढ़ व बिजनौर में कई केस दर्ज हैं।

सितंबर 2015 में एएमयू के सहारनपुर निवासी स्‍टूडेंट आलमगीर की हत्‍या में भी मुनीर का नाम आया था।

तंजील की पत्‍नी को थी जानकारी

सूत्रों की माने तो दुकान के कारण रंजिश की जानकारी तंजील की पत्‍नी फरजाना को भी थी।

इसी वजह से वह स्‍योहरा की शादी में जानें से मना कर रही थी।

जांच एजेसियों से मिला जानकारी के मुताबिक जिस दुकान को लेकर विवाद है उसकी कीमत 2 करोड़ के करीब है।

यह भी पढ़ें... तंजील मर्डर:NIA ने जारी की संदिग्धों की गलत फोटो, बाद में दी क्लीन चिट

एडीजी ने बताया था रंजिश

-बुधवार को घटना स्थल से लौटने के बाद एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि अभी तक पुलिस के हाथ जो भी फैक्ट हाथ लगे हैं, उससे यह साफ हो रहा है कि इस हत्या के पीछे तंजील की किसी से निजी रंजिश थी।

-हालांकि उन्होंने यह बात भी कही थी कि मामले की जांच में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड की एक सीनियर लेवल की टीम भी लगाई गई है।

-बुधवार को एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह ने भी क्राइम सीन का जायजा लिया थाऔर मामले की जांच कर रही सभी टीमों से जांच के बारे में जानकारी ली थी।

-एडीजी ने जल्द से जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें... ADG दलजीत ने कहा- रंजिश की वजह से हुई DSP तंजील की हत्या

क्‍या था पूरा मामला

-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

-पठानकोट हमले की जांच से जुड़े तंजील की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन का शक भी जताया जा रहा है।

-एनआईए और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



\
Admin

Admin

Next Story