×

हरारे में इंडिया 9 विकेट से जीती, डेब्यू मैच में लोकेश राहुल का शतक

suman
Published on: 11 Jun 2016 1:24 PM IST
हरारे में इंडिया 9 विकेट से जीती, डेब्यू मैच में लोकेश राहुल का शतक
X

[nextpage title="NEXT" ]

TEAM-INDIA

हरारे: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया है। जिम्बाब्वे के 168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। डेब्यू मैच में ही लोकेश राहुल नाबाद शतक जड़ा। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। अंबाती रायुडू ने भी नाबाद 62 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

इससे पहले इंडिया ने टॉस जीतकर पहले जिम्बाव्वे को बैटिंग करने का न्योता दिया। जिम्बाव्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 168 रन बनाए। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट जसप्रीत बुमराह तो मिले। वहीं, सरन और धवल कुलकर्णी को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और चहल की झोली में एक-एक विकेट आया।

सरन ने दिया था पहला झटका

जिम्बाब्वे को पहला झटका बरिंदर सरन ने दिया। उन्होंने पीटर मूर को 3 रन पर LBW आउट किया। विरोधी टीम अभी पहले झटके से बाहर भी नहीं आ पाई थी कि धवल कुलकर्णी ने हेमिल्टन मस्काद्जा को आउट करके दूसरा झटका दे डाला। वह 21 गेंदों में 14 रन बनाकर विकेटों के पीछे कैच आउट हुए। इसके बाद इंडियन बॉलर्स ने जिम्बाब्वे को लगातार झटके देने शुरू कर दिए और विरोधी टीम 200 रन भी नहीं बना पाई। इस मैच से इंडिया के करूण नायर, लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल ने डेब्यू किया।

TEAM-INDIA-01

कई खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

इस दौरे में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन को बोर्ड ने आराम दिया है। अजिंक्य रहाणे भी इस सीरीज में नहीं हैं। इन प्लेयर्स की जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो धोनी वनडे में 8,918 रन बना चुके हैं और 9000 रन से 82 रन दूर हैं। अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो वनडे में ऐसा करने वाले

पांचवें भारतीय खिलाड़ी होंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, मैच की कुछ और PHOTOS...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

dhoni-04

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

dhoni-03

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

dhoni-02

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

dhoni-05

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

DHONI-06

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]DHONI-07

[/nextpage]



suman

suman

Next Story