×

WI और ZIM के लिए टीम का ऐलान, विराट-रोहित को वनडे से मिला आराम

suman
Published on: 23 May 2016 4:50 PM IST
WI और ZIM के लिए टीम का ऐलान, विराट-रोहित को वनडे से मिला आराम
X

मुंबई: सिलेक्शन कमेटी ने सोमवार को जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। जून में जिम्बाब्वे टूर के लिए एमएस धोनी ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें आराम दिया गया है। वहीं, इस सीरीज के लिए क्रिकेटर फैज फैजल की एंट्री चौंकाने वाली रही है। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को जुलाई-अगस्त में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) फैज फैजल
केएल राहुल अंबाती रायुडू
जसप्रीत बुमराह ऋषि धवन
बरिंदर सरन अक्षर पटेल
मनदीप सिंह जयंत यादव
केदार जाधव धवल कुलकर्णी
जयदेव उनादकत
युजवेन्द्र चहल
मनीष पांडे
करुण नायर

वेस्ट इंडीज टूर के लिए टेस्ट टीम

विराट कोहली ( कप्तान) रवींद्र जडेजा
मुरली विजय इशांत शर्मा
शिखर धवन मोहम्मद शमी
रोहित शर्मा भुवनेश्वर कुमार
चेतेश्वर पुजारा उमेश यादव
अंजिक्य रहाणे स्टुअर्ट बिन्नी
केएल राहुल शार्दुल ठाकुर
रिद्धिमान साहा
आर.अश्विन
अमित मिश्रा

जिम्बाब्वे टूर का शेड्यूल

पहला वनडे 11 जून, 2016
दूसरा वनडे 13 जून, 2016
तीसरा वनडे 15 जून, 2016
पहला टी-20 18 जून, 2016
दूसरा टी-20 20 जून, 2016
तीसरा टी-20 22 जून, 2016



suman

suman

Next Story