×

चीन के सैनिकों ने फिर की घुसपैठ, अरुणाचल में LAC पार कर 3 घंटे रहे

Rishi
Published on: 14 Jun 2016 3:42 AM IST
चीन के सैनिकों ने फिर की घुसपैठ, अरुणाचल में LAC पार कर 3 घंटे रहे
X

नई दिल्लीः चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसके पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने फिर भारतीय इलाके में घुसपैठ की है। ताजा मामला अरुणाचल प्रदेश का है। यहां चीन के सैनिक 3 घंटे तक जमे रहे। इससे पहले लद्दाख के डेमचॉक में चीन के सैनिक कई दिन तक रह चुके हैं।

क्या है मामला?

-चीन की ओर से घुसपैठ की ये घटना 9 जून की है।

-पीएलए के 250 जवान अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के यंगस्ते में घुस आए।

-करीब 3 घंटे तक भारतीय इलाके में रहने के बाद वे वापस लौटे।

-इससे पहले चीन के सैनिक लद्दाख और लेह में कई जगह घुसपैठ करते रहे हैं।

-चीन की घुसपैठ ऐसे वक्त हुई है, जब वह एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा है।

अरुणाचल पर करता है दावा

-अरुणाचल प्रदेश को चीन हमेशा अपना बताता रहता है।

-कई बार वह अपने नक्शे में भी अरुणाचल को अपने हिस्से के तौर पर दिखा चुका है।

-साल 2014 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अरुणाचल दौरे का भी चीन ने विरोध किया था।

-पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं के अरुणाचल जाने का भी विरोध करता है।

-अरुणाचल के लोगों को अपना नागरिक मानते हुए पेपर वीजा जारी करके विवाद पैदा करता रहता है।

चीन की सेना ने किया है बदलाव

-बीते दिनों चीन की सेना की कमान में बदलाव किया गया है।

-पीएलए ने तिब्बत में अपनी सेना को पूर्ण कमान में बदला है।

-तिब्बत से लगे इलाके में ही भारत के हिस्से आते हैं।

क्या रहता है हमारा रुख?

-भारत का कहना है कि एलएसी में पहचान चिन्ह न होने की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं।

-चीन के सैनिकों को बैनर दिखाकर उन्हें अपने इलाके में वापस जाने को कहा जाता है।

-चीन के सैनिक भी बैनर दिखाकर इलाके को अपना बताते रहते हैं।

-घुसपैठ की घटनाओं के बावजूद कभी दोनों पक्षों में संघर्ष नहीं हुआ है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story