×

VIDEO: फ्रांस में बड़ा आतंकी हमला, नीस में टैरर ट्रक ने 85 को कुचला

Rishi
Published on: 15 July 2016 5:31 AM IST
VIDEO: फ्रांस में बड़ा आतंकी हमला, नीस में टैरर ट्रक ने 85 को कुचला
X

पेरिसः फ्रांस के नीस शहर में बेस्टिल डे 'फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस' कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमला हुआ है। नीस में बेस्टिल डे पर जश्‍न हो रहा था तभी दर्शकों के बीच एक बड़ा ट्रक आया और वहां मौजूद लोगों को कुचलने लगा। मौत करीब देख भगदड़ मच गई। इसमें 85 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें... ओलांद ने कहा- फ्रांस की आत्‍मा पर हमला, IS ने ली जिम्‍मेदारी

फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक ट्रक का ड्राइवर वहां मौजूद लोगों को कुचल रहा था। करीब दा किलोमीटर तक वह लोगों को रौंदता हुआ चला गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गोली मार दी। ट्रक से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

कैसे हुआ हमला?

-नीस की मुख्य सड़क बुलेवार्द दे एंगले में बेस्टिल डे 'फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस' कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ जुटी थी।

-उसी वक्त ट्रक तेज रफ्तार से आया और फुटपाथ पर खड़े लोगों पर चढ़ गया।

-लोगों को कुचलने के बाद ट्रक ड्राइवर दो किलोमीटर तक अपने वाहन को फुटपाथ पर ही भगाता हुआ ले गया।

-ड्राइवर की गोली लगने से मौत के बाद ट्रक से बंदूकें, विस्फोटक और ग्रेनेड बरामद किए गए।

-ट्रक ड्राइवर की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें... PM मोदी ने की नीस हमले की निंदा, कहा- फ्रांस के साथ हैै भारत

ड्राइवर को गोली मारकर रोका जा सका ट्रक

-फ्रांस के गृह मंत्रालय के अनुसार ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गोली मारी, उसके बाद तेज भागते ट्रक को रोका जा सका।

-अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी नेशनल सिक्यूरिटी टीम को हमले की जानकारी दी गई है।

-फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को भी जानकारी दी गई है, वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्‍होंने इसेे फ्रांस की आत्‍मा पर अटैक बताया है

-घटना के बाद मौके पर 100 एंबुलेंसों से घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

-मरियम वायलेट नाम की महिला ने बताया कि उन्होंने फुटपाथ पर मरे लोगों की लाशें देखीं।

-मरियम के मुताबिक कुछ लोग व्हीलचेयर पर थे और बाइक सवारों की भी हमले में मौत हुई।

-एक अमेरिका ने बताया कि जब ट्रक ड्राइवर ने हमला किया तो वह लोगों पर और तेजी से ट्रक दौड़ाता चला गया।

-अचनाक हुए इस हमले में कुछ लोग समुद्र में भी कूद गए।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story