×

कश्‍मीर में फिर तनाव, 17 दिन बाद कर्फ्यू में ढील मिलते ही हुआ प्रदर्शन

Newstrack
Published on: 26 July 2016 2:16 PM IST
कश्‍मीर में फिर तनाव, 17 दिन बाद कर्फ्यू में ढील मिलते ही हुआ प्रदर्शन
X

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में 17 दिनों से चल रहे कर्फ्यू में ढील देते ही हिंसक झड़प शुरू हो गई है। कर्फ्यू में ढील मिलते ही कई इलाकों में लोग प्रदर्शन के लिए बाहर निकल आए। इसके बाद एक बार फिर कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है।

-कश्मीर में 17 दिन बाद श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के कई इलाकों में कर्फ्यू को हटा लिया गया।

-कर्फ्यू हटने के बाद से सड़कों पर रौनक लौट आई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में हालात बिगड़ने लगे।

-लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे हिंसक झड़पों से एक बार फिर जनजीवन ठप हो गया है।

क्‍या है पूरा मामला

-शुक्रवार 8 जुलाई को हिजबुल के आतंकी वुरहान को सेना ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

-10 लाख के इनामी हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्‍मीर में तनाव फैल गया।

-कश्मीर में बुरहान वानी को हीरो की तरह पेश कर उसे शहीद का तमगा लगाने की कोशिश की जा रही है।

-पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर का दौरा किया था।

-राजनाथ ने कहा था कि कश्मीर की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए भारत को किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं है।

-पिछले दो दिन में मैंने 30 से ज्यादा पार्टियों के लोगों से मुलाकात कर शांति बनाने की अपील की।



Newstrack

Newstrack

Next Story