×

VIDEO: हाफिज सईद बोला- मरने से पहले बुरहान वानी ने फोन पर की थी बात

Newstrack
Published on: 20 July 2016 10:52 AM IST
VIDEO: हाफिज सईद बोला- मरने से पहले बुरहान वानी ने फोन पर की थी बात
X

इस्‍लामाबादः कश्मीर में सेना से मुठभेड़ के दौरान मारा गया आतंकी बुरहान वानी का पाकिस्तान और आतंकियों से कनेक्शन है। आतंकी संगठन जमात उद दावा का लीडर और मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने यह दावा किया है। ब्लैक डे पर हाफिज ने कहा कि बुरहान ने मरने से पहले उससे फोन पर बात की थी।

मरने से पहले बुरहान ने हाफिज से फोन पर की थी बात

पाकिस्तान में काला दिवस मनाने के दौरान गुजरावालां में हाफिज सईद ने कहा कि बुरहान ने एनकाउंटर से पहले उसे फोन किया था। सईद ने कहा कि बुरहान ने बातचीत के दौरान उससे कहा था कि मेरी जिंदगी की ख्वाहिश थी कि आपसे बात करूं। अब ख्वाहिश पूरी हो गई है। अब सिर्फ शहादत का मुल्तबिर हूं। आतंकी सरगना हाफिज सईद ने कहा कि बातचीत के कुछ दिनों बाद ही बुरहान के मारे जाने की खबर सामने आ गई। सईद ने कहा बुरहान की मौत को शहादत बताया।

कश्मीर में आतंकी कारवां

हाफिज सईद एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। हाफिज कश्मीर को फिर से सुलगाने की कोशिश कर रहा है। हाफिज ने ब्लैक डे पर पाकिस्तान में मंगलवार को आतंकी कारवां निकाला। इसी कारवां के दौरान उसने बड़ा खुलासा किया है। बुरहान ने उससे भारतीय सेना से निपटने और उसे हराने की तैयारियों पर चर्चा की थी।



Newstrack

Newstrack

Next Story