TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO: भगोड़े मुनीर के घर की हुई कुर्की, तंजील मर्डर केस में है आरोपी

Admin
Published on: 30 April 2016 12:53 PM IST
VIDEO: भगोड़े मुनीर के घर की हुई कुर्की, तंजील मर्डर केस में है आरोपी
X

बिजनौर: एनआईए अफसर तंजील और उनकी पत्नी फरजाना के मर्डर के बाद फरार आरोपी मुनीर के घर की कुर्की हो गई है। तंजील के मर्डर की घटना को करीब एक महीना हो रहा है लेकिन पुलिस अभी भी मुनीर को नहीं पकड़ पाई है।

यह भ्‍ाी पढ़ें... तंजील मर्डर केसः CJM ने जारी किया वारंट, अब होगी मुनीर के घर की कुर्की

पुलिस ने जब्‍त किया सारा सामान

-बिजनौर के सीजेएम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुनीर के घर की कुर्की का वारंट जारी किया था।

-पुलिस ने शनिवार को मुनीर के घर की कुर्की कर दी।

-मुनीर के घर का सारा सामान पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भ्‍ाी पढ़ें... तंजील की पत्नी ने AIIMS में ली आखिरी सांस, 2 और आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में दी थ्‍ाी अर्जी

-पुलिस ने बिजनौर के सीजेएम कोर्ट से मुनीर की कुर्की और गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी दी थी।

-इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने मुनीर का गैर जमानती वारंट जारी किया था।

एसपी सुभाष सिंह बघेल ने क्‍या कहा

सीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को मुनीर के घर की कुर्की की गई है। मुनीर के घर का सारा सामान कब्जे में ले लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है जल्‍द ही मुनीर अरेस्‍ट होगा।

यह भ्‍ाी पढ़ें...तंजील मर्डर केसः पुलिस ने रखा इनाम, मुनीर का पता देने वाले को 50 हजार

क्‍या था पूरा मामला

-एनआईए के डीएसपी तंजील अहमद की शनिवार रात स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

-इस दौरान उनकी पत्‍नी व बच्‍चे भी थे पत्‍नी को भी गोली लगी थी, हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई थी।

-तंजील अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

-पठानकोट हमले की जांच से जुड़े तंजील की हत्या के पीछे आतंकी कनेक्शन का शक भी जताया जा रहा था।

-एनआईए और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



\
Admin

Admin

Next Story