TRENDING TAGS :
जेल में नवाज शरीफ को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। दोनों शुक्रवार की रात ही लाहौर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों को गिरफ्तर कर लिया गया था। वहां से उन्हें रावलपिंडी स्थित सेंट्रल जेल ले जाया गया है। Newstrack.com आपको बताने जा रहा है जेल में नवाज शरीफ को कौन- कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।
नवाज को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
नवाजा शरीफ को पाकिस्तान के आदियाला जेल में रखा गया है। आदियाला जेल रावलपिंडी की सेंट्रल जेल है। इस जेल में सीमित सुविधाएं हैं। जेल में किताबों और समाचार पत्रों, 21-इंच टेलीविजन, एक टेबल और एक कुर्सी, एक गद्दे, पर्सनल बिस्तर और कपड़े और खाने की सुविधाएं हैं। लेकिन कैदियों को इसके लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा जेल में एयरकंडीशनर या फ्रिज नहीं होगा। कानून के तहत परिवार को यही मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: बेटी मरियम संग लाहौर में गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
सरकार उन्हें जेल नियमों के अलावा सुविधाएं नहीं दे सकती है। लेकिन शरीफ परिवार के सदस्यों को उच्च प्रोफ़ाइल कैदियों के रूप में रखा जाएग, जहां पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
वहीं अगर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अनुरोध करते हैं तो पूर्व सांसद होने के नाते उन्हें ‘बेहतर श्रेणी’ वर्ग की जेल में भेजा जा सकता है। हालांकि उनकी बेटी मरियम नवाज को यह सुविधा केवल तब मिलेगी जब वह साबित करेंगी कि उन्होंने आयकर के रूप में सालाना कम से कम छह लाख रुपये का भुगतान किया है।
छावनी में तब्दील हुआ लाहौर
चुनाव के समय पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी की गिरफ्तारी पर समर्थकों की गहरी प्रतिक्रिया हो सकती है, इसलिए पाकिस्तानी हुकूमत ने इसके लिए सुरक्षा की एक खास रणनीति तैयार की थी। सरकार ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पूरे लाहौर को छावनी में तब्दील कर दिया था।
कई सड़कों को कंटेनरों की मदद से सील कर दिया गया था। पाक रेंजर्स सहित 10 हजार जवानों को खासतौर पर शरीफ की गिरफ्तारी के बाद पैदा होने हालात के लिए तैनात किया गया था। करीब दो हजार पाक रेंजर्स की तैनाती लाहौर हवाई अड्डे पर की गई थी।
गिरफ्तारी की तैयार की गई रणनीति
अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तानी हुकूमत ने शरीफ की गिरफ्तारी के लिए तीन योजनाएं बनाई थी। पहली योजना में विमान को इस्लामाबाद डायवर्ट करना था और फिर वहां से हेलीकॉप्टर से अदियाला जेल भेजने की बात कही गई थी। दूसरी योजना में लाहौर से गिरफ्तारी कर हेलीकॉप्टर से अदियाला जेल भेजने की थी। तीसरी स्थिति में लाहौर में ही गिरफ्तारी कर कोट लखपत जेल में ही रखने की थी।
पंजाब सूबे में इंटरनेट सर्विस बंद को किया गया
पाक मीडिया में इस मामले के प्रसारण पर राेक लगा रखी थी। इसलिए नवाज के आगमन और उनकी गिरफ्तारी या उनके समर्थकों के विरोध की कोई खबर पाकिस्तान की सरकारी मीडिया में नहीं प्रसारित की गई। एहतियात के तौर पर पंजाब सूबे में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर और उनके बेटे शहबाज शरीफ और सलमान को लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ से मिलने की इजाजत दी गई।
पीएमएल-एन के कार्यकर्ता गिरफ्तार
पाकिस्तान में किसी भी स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
लाहौर के लिए निकलने से पहले शरीफ ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'जो मेरे बस में है और जो मेरे बस में था, वह मैंने कर दिया है। मुझे मालूम है कि लाहौर पहुंचते ही मुझे जेलखाने भेज दिया जाएगा, लेकिन पाकिस्तानी कौम को मैं बताना चाहता हूं कि यह सब मैं आप के लिए कर रहा हूं। यह कुर्बानी मैं आपकी नस्ल के लिए दे रहा हूं। लिहाजा मेरा भरपूर साथ दें।'
शरीफ को दस और मरियम को हुई है सात साल की सजा
दोनों को गत छह जुलाई को लंदन में चार आलीशान फ्लैटों की मिल्कियत से जुड़े एवेनफील्ड संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था। शरीफ और उनकी बेटी मरियमको एक एक अदालत ने क्रमश: दस और सात साल की कैद की सजा सुनाई है।
पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव
पाकिस्तान में असेंबली चुनाव जुलाई 25 से होने हैं। इस मामले का असर पाकिस्तान के चुनाव पर भी होगा। तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। शरीफ के खिलाफ याचिका देने वालों में एक इमरान खान भी थे।