×

Lucknow News: लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद! कृष्णानगर में ऑटो से धक्का लगाकर 'ऑटो' ही उड़ा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना

Lucknow News: लखनऊ में देर रात सड़कों व घर के बाहर खड़े वाहनों की चोरी का सिलसिला बढ़ता जा रहे है। बढ़ते वाहनों की चोरी की मामलों को लेकर अब लखनऊ पुलिस की गश्त व कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 March 2025 8:37 PM IST (Updated on: 10 March 2025 8:48 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ में देर रात सड़कों व घर के बाहर खड़े वाहनों की चोरी का सिलसिला बढ़ता जा रहे है। बढ़ते वाहनों की चोरी की मामलों को लेकर अब लखनऊ पुलिस की गश्त व कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। पुलिस के इसी लापरवाह रवैये के चलते लखनऊ में चोरों के हौसले तेजी के साथ बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र से सामने आया, जहाँ देर रात ऑटो से आए चोरों ने पार्किंग के पास खड़े ऑटो को धक्का लगाकर चुरा लिया। पीड़ित ऑटो मालिक की ओर से इस मामले पर कृष्णानगर थाने में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

बदमाश धक्का देकर उड़ा ले गए ऑटो

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानसनगर के रहने वाले क्षितिज कुमार यादव ने बताया कि बीती रात उनके ऑटो के ड्राइवर लवकुश ने ऑटो संचालन के बाद वाहन को

ट्रांसपोर्ट नगर में 2 नंबर पार्किंग के सामने खड़ा कर दिया था। पीड़ित के अनुसार, सुबह जब ड्राइवर ऑटो लेने पहुंचा तो ऑटो मौके से गायब मिला। घटनास्थल के पेड़ में लगे CCTV कैमरे को चेक किया गया तो पता चला कि देर रात ऑटो से सवार होकर आए बदमाशों ने ऑटो में धक्का लगाकर ऑटो को चोरी कर लिया।

पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित के अनुसार, ऑटो चोरी होने की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के कहा। पीड़ित क्षितिज ने बताया कि थाना कृष्णानगर पर ऑटो चोरी होने की तहरीर दी गई है और साथ ही घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। पीड़ित का कहना है कि मामले में पुलिस की ओर से अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story