TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रियल सेक्युलर: फैजल ने 10 लाख बार लिखा राम नाम, पांचों वक्त का नमाजी

Admin
Published on: 15 April 2016 4:15 PM IST
रियल सेक्युलर: फैजल ने 10 लाख बार लिखा राम नाम, पांचों वक्त का नमाजी
X

इलाहाबादः रामायण देखते-देखते राम के प्रति इतनी आस्‍था हो गई कि एक मुस्लिम युवक ने एक साल में दस लाख बार कागज पर राम नाम लिख डाला। फैसल खान नाम के इस युवक ने इलाहाबाद के राम नाम बैंक में सबसे बड़े एकाउंट होल्‍डर होने का रिकार्ड कायम किया है।

इतना ही नहीं फैसल खुद भी पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं, लेकिन उनकी राम के प्रति भी बहुत श्रद्धा है। फैसल का कहना है की राम का नाम उनकी जिंदगी को न केवल कष्टों से मुक्ति दिलाता है, बल्कि उनको जेहनी तौर पर सुकून भी देता है।

यह भी पढ़ें... इस मुस्लिम की बांसुरी से निकलते हैं भगवान कृष्ण के प्यार भरे सुर

सबसे बड़े एकाउंट होल्‍डर बनने के बाद राम की आरती करते फैसल खान सबसे बड़े एकाउंट होल्‍डर बनने के बाद राम की आरती करते फैसल खान

क्‍या है राम नाम बैंक

-रामनाम बैंक संगम नगरी इलाहाबाद में आस्था का बैंक है।

-इसमें एकाउंट खोलने के लिए किसी तरह के पैसे या किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है।

-इसके एकाउंट होल्डर बनने के लिए आपको कोरे कागज पर सवा लाख बार राम नाम लिखना होता है।

-यह कागज राम नाम के बैंक द्वारा जारी किया जाता है।

-आपको एक महीने के अंदर लाल रंग की स्याही से राम नाम भरकर जमा करना होता है।

क्‍या कहते हैं बैंक के कर्मचारी

-राम नाम बैंक की प्रबंधक गुंजन वाष्णेय और कैशियर आशुतोष का कहना है कि उनका ये बैंक पूरी तरह सहकारिता के सिद्धांत पर आधारित है।

-उनके बैंक से एकाउंट होल्‍डर को पासबुक निशुल्क दी जाती है।

-51 राम नाम शेयर होल्डर्स द्वारा शुरू किए गए इस राम नाम बैंक में अब तक 75 हजार से ज्यादा खाता धारक बन चुके हैं।

-साथ ही इस अनोखे बैंक की पूंजी भी अरबों का आकड़ा पार चुकी है।

-इस बार इस बैंक में सबसे ज्यादा राम नाम लिखने वाले एकाउंट होल्‍डर फैसल को राम नाम सेवा सम्मान दिया गया है।

बैंक के वित्‍तीय साल का आखिरी दिन होता है रामनवमी

-रामनवमी के दिन इस बैंक के वित्तीय साल का आखिरी दिन होता है।

-इस दिन सभी खाताधारक राम नाम की अपनी पूंजी का लेखा-जोखा बैंक के सामने रखते हैं।

-इसके बाद बैंक के कर्मचारी उनके खाते में लिखे राम के नाम की गढ़ना करते हैं।

-वह खाता धारक को बताते हैं कि उनके एकाउंट में कितनी पूंजी जमा हुई।

-फैसल ने इतने काम समय में दस लाख से ज्यादा राम के नाम की पूंजी अपने खाते में जमा करके सबसे अमीर एकाउंट होल्‍डर होने का गौरव हासिल कर लिया ।

फैसल ने कहा

-रामायण देखते-देखते उनकी मर्यादा पुरषोत्तम के प्रति बहुत श्रद्धा हो गई।

-उन्होंने एक बार किसी पेपर में भी पढ़ा था की राम का नाम लेने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।

-बस तभी से उन्होंने राम को अपने दिल में बसा लिया और एक दिन जब उन्हें इस अनोखे बैंक के बारे में पता चला तो वो यहां आए और यहां एकाउंट खुलवा लिया।

-फैसल का कहना है कि उन्होंने इस बारे में अपने घरवालों को भी बताया।

-लेकिन उन्होंने भी कभी कोई ऐतराज नहीं जताया और बस तभी से उन्होंने राम का भक्त बनने का फैसला कर लिया।

-फैसल को जब इस बैंक ने साल के सबसे बड़े एकाउंट होल्‍डर होने का सम्मान दिया तो उन्होंने श्री राम की आरती उतारी उनकी परिक्रमा की और कहा.......

'हम सब का विचार सद्भाव हो,एक हाथ में गीता दूसरे में कुरान हो'

नीचे की स्‍लाइड्स में देखें तस्‍वीरें...

[su_slider source="media: 27173,27174,27175,27176,27177,27179" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]



\
Admin

Admin

Next Story