×

U'KHAND: टिहरी जिले में तीन जगह बादल फटे, गंगोत्री-केदारनाथ सड़क बंद

By
Published on: 28 May 2016 7:13 PM IST
UKHAND: टिहरी जिले में तीन जगह बादल फटे, गंगोत्री-केदारनाथ सड़क बंद
X

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में तीन जगह बादल फटने से गंगोत्री-केदारनाथ सड़क बंद कर दी गई है। गंगोत्री-केदारनाथ सड़क का 20 मीटर हिस्सा पानी के साथ बह गया है। बादल फटने से कुछ घरों को नुकसान हुआ है। हालांकि किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं मिली है।

-बादल टिहरी जिले के घनसाली गांव में फटे हैं।

-बादल फटने की वजह से एक स्कूल भी पानी के साथ बहने की खबर है।

-वहीं गंगोत्री केदारनाथ सड़क के बंद होने से श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए हैं।



Next Story