×

ग्रे कार में आत्मघाती बेल्ट के साथ घुसे 3 आतंकी, तीन शहर निशाने पर

Admin
Published on: 6 April 2016 3:44 PM IST
ग्रे कार में आत्मघाती बेल्ट के साथ घुसे 3 आतंकी, तीन शहर निशाने पर
X

नई दिल्ली: पुलिस ने पंजाब में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एक ग्रे रंग की कार में तीन आतंकी सफर कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ये तीनों आतंकी तीन शहरों को निशाना बना सकते हैं।

सुसाइड बेल्ट होने की आशंका

-पुलिस के अलर्ट के अनुसार ग्रे रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार में तीन पाकिस्तानी आतंकी और एक पंजाब का स्थानीय नागरिक है।

-इनके पास सुसाइड बेल्ट होने की भी आशंका है।

-इस प्रकार की चेतावनी पुलिस ने पूरे राज्य की पुलिस को भेज दी है।

-कहा जा रहा है कि यह अलर्ट दिल्ली पुलिस की सूचना के आधार पर भेजा गया है।

कार का नंबर जारी

-बताया जा रहा है कि पुलिस के नोट में इस कार का नंबर JK-01 AB-2654 है।

-इस कार का प्रयोग दिल्ली, गोवा और मुंबई में हमले पर किया जा सकता है।

-कहा जा रहा है कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में बनिहाल टनल से होकर बुधवार रात को निकलेंगे।

हाल ही में भारत आया था पाक जांच दल

-उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान का एक जांच दल पठानकोट हमले के सिलसिले में भारत आया था।

-वह पाकिस्तानी आतंकियों के हमले के आरोपों की जांच के लिए यहां आए थे।

-रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी जांच दल ने उस हमले को भारत का ड्रामा कहा था।

वहीं 2 जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में भारत ने स्पष्ट कहा था कि यह हमला पाकिस्तान की ओर से आए आत्मघाती हमलावरों ने किया था।



Admin

Admin

Next Story