×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तीन दिन फ्री होंगे ताज के दीदार, खुलेगा मुमताज की कब्र का रास्ता

Newstrack
Published on: 2 May 2016 3:47 PM IST
तीन दिन फ्री होंगे ताज के दीदार, खुलेगा मुमताज की कब्र का रास्ता
X

आगरा: ताज के दीदार के लिए अब पर्यटकों को 3 से 5 मई तक फ्री में इंट्री का मौका मिलेगा। इन तीन दिनों तक मुगल बादशाह शाहजहां का उर्स होगा। पर्यटकों के लिए शाहजहां और मुमताज की असली कब्र का भी रास्‍ता खोल दिया जाएगा। साल में सिर्फ एक बार ये मौका आता है जब हर कोई कब्र तक जा पाता है।

यह भी पढ़ें...शाही जोड़े के लिए नहीं बंद होगा ताजमहल,आम लोगों संग करेंगे ताज का दीदार

क्‍या होगा खास

-शाहजहां के उर्स पर 3 मई से ताजमहल का अलग नजारा होगा।

- ताजमहल में शहनाई और ढोल-नगाड़ों के साथ कव्वाली गूंजेगी।

-शायर शहंशाह की शान में कलाम पढ़ेंगे और चादरपोशी कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की जाएगी।

-खुद को शाहजहां के वंशज बताने वाले प्रिंस तूसी का परिवार राजसी लिबास में पहुंचेगा।

-2 बजे से देशी-विदेशी पर्यटकों को मुफ्त एंट्री मिलेगी।

3 मई को उर्स का कार्यक्रम

-दोपहर 2 बजे असली कब्र का दरवाजा खुलेगा।

-मुफ्ती मुदस्सिर खां कादरी अजान देंगे। इसके बाद फातिहा और दुआ कर गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी।

-फूलों की चादर चढ़ाई जाएगी। इसके बाद सूर्यास्त के समय स्मारक बंद होने तक कव्वाली होगी।

4 मई को उर्स का कार्यक्रम

-दोपहर 2 बजे के बाद संदल चढ़ाए जाने का कार्यक्रम होगा। फिर दुआ और मिलादशरीफ होगी।

5 मई को उर्स का कार्यक्रम

-सुबह नमाज के बाद कुलशरीफ होगा। इसके बाद से चादर चढ़ाने का कार्यक्रम चलेगा।

-लंगर का भी आयोजन होगा। तीनों दिन ताजमहल में कव्‍वाली गूंजेगी।

-खुद्दाम-ए-रोजा कमिटी के अध्यक्ष हाजी ताहिरउद्दीन ताहिर के अनुसार इस बार 8 सौ मीटर से ज्‍यादा लंबी चादर शाहजहां की कब्र पर चढ़ाई जाएगी।

एएसआई के अधीक्षक भुवन विक्रम ने बताया

-उर्स के दौरान किसी भी तरह के झंडे नहीं जाएंगे। पहले से ही इनपर प्रतिबंध लगा हुआ है।

उर्स के दौरान ही दिखती है असली कब्र

-ताज महल में पर्यटकों को जो कब्रें दिखती हैं, वो नकली हैं। इस कब्र के ठीक नीचे अंडरग्राउंड कमरे में असली कब्र बनी हैं।

-यहां पर सिर्फ पुरातत्‍व कर्मचारियों और अधिकारियों को जाने की इजाजत है। सिर्फ उर्स के दौरान आम लोग यहां जा सकते हैं।

-ताज महल में भारतीय पर्यटकों का टिकट 50 रुपए है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट एक हजार रुपए है।

-4 और 5 मई को पूरे दिन मुफ्त एंट्री होगी।

-मुफ्त एंट्री और असली कब्र तक जाने का रास्‍ता होने की वजह से उर्स के 3 दिन ताज महल में पर्यटकों की भीड़ ज्‍यादा रहती है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story