×

नेट न्यूट्रेलिटी पर ट्राई का फैसला, facebook और अन्य कंपनियों को झटका

Newstrack
Published on: 9 Feb 2016 12:37 PM IST
नेट न्यूट्रेलिटी पर ट्राई का फैसला, facebook और अन्य कंपनियों को झटका
X

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने भारत में फेसबुक की कोशि‍शों को बड़ा झटका दिया है। ट्राई ने मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों पर अलग-अलग डेटा इस्तेमाल के लिए अलग-अलग टैरिफ की पेशकश पर पाबंदी लगा दी है। केंद्र सरकार ने नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में अपना फैसला दिया है। इस फैसले से फेसबुक नाखुश है उसने यह भी कहा है कि वह आगे भी 'फ्री-बेसिक्स' को लेकर अपनी कोशिशें जारी रखेगा।

फेसबुक की मुहिम को झटका

इस फैसले के साथ ही फेसबुक की 'फ्री इंटरनेट बेसिक' अभियान को बड़ा झटका लगा है। टेलीकॉम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को इसके तहत खास ऑफर देने की बात कही थी। ट्राई के इस फैसले के बाद अब यह मामला फंस गया है। फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फ्री बेसिक्स स्कीम को लेकर कहा था कि इसके जरिए ग्रामीण के लोगों को मुफ्त में इंटरनेट सेवा दी जाएगी।

इन्हें लगेगा बड़ा झटका

भारतीय टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए फेसबुक के 'फ्री बेसिक्स' और एयरटेल के 'एयरटेस जीरो' योजना को तगड़ा झटका दिया है। पहले फेसबुक ने 'फ्री बेसिक्स' योजना को लागू कराने के लिए ट्राई पर दबाव था। अपनी योजना के पक्ष में पिटिशन साइन कराने का अभियान भी चलाया था। इसके पहले रिलांयस के साथ मिलकर फेसबुक ने इंटरनेट ओआरजी प्लान की घोषणा की थी।

निर्देश न मानने पर 50 लाख तक जुर्माना

ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर कोई सर्विस प्रोवाइडर इसे नहीं मानता है तो उससे टैरिफ प्लान वापस लेने कहा जाएगा। निर्देश के उल्लंघन की तारीख से ही उस पर 50 हजार रुपए रोजाना की दर से अधिकतम 50 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

कम कर सकते हैं टैरिफ

शर्मा ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान प्रोवाइडर चाहें तो टैरिफ प्लान्स कम कर सकते हैं। वहीं आम दिनों में टैरिफ स्थान, सोर्स और ऐप्लिकेशन पर निर्भर नहीं करेंगे। टेलीकॉम रेग्युलेटरी ने सर्कुलर जारी कर कहा कि मोबाइल कंपनियां अब उपभोक्ता से किसी भी तरह का करार नहीं कर सकती हैं और न ही अलग सुविधा के लिए कीमत की शर्त ही लगा सकती है।

फैसले से Facebook निराश

दूसरी ओर, ट्राई द्वारा नेट न्यूट्रेलिटी के पक्ष में फैसला सुनाने और फेसबुक के 'फ्री बेसिक्स प्लान' को खारिज करने पर फेसबुक ने निराशा जताई है। फेसबुक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'ट्राई के फैसले से निराशा हुई है, फ्री बेसिक्स के जरिए हमारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का इरादा था। फिलहाल जो कमियां रह गईं हैं, हम उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ने की हमारी कोशिश जारी रहेगी'।

ट्विटर ट्रेंडिंग में पहले नंबर पर

जैसे ही TRAI ने नेट न्‍यूट्रेलिटी को लेकर शाम को अपना फैसला सुनाया वैसे ही टि्वटर में #NetNeutrality ट्रेंड में आ गया और देर शाम तक नंबर वन पर आ गया।



Newstrack

Newstrack

Next Story