×

निजी कॉलेज से हुए थे पॉलीटेक्निक परीक्षा के पेपर लीक, दो गिरफ्तार

Rishi
Published on: 15 May 2016 4:52 AM IST
निजी कॉलेज से हुए थे पॉलीटेक्निक परीक्षा के पेपर लीक, दो गिरफ्तार
X

मथुराः मथुरा के एक निजी कॉलेज से पॉलीटेक्निक परीक्षा के फर्स्ट ईयर का अप्लाइड फिजिक्स और मैथ्स के पेपर लीक हुए थे। इस मामले में पुलिस ने कॉलेज के प्रिंसिपल और उसके असिस्टेंट को अरेस्ट किया है।

बंडल से निकाले गए थे पेपर

-डीएम राजेश कुमार और एसएसपी आरके सिंह ने दी जानकारी।

-शुक्रवार को दोनों पेपर लीक हो गए थे, जिसपर परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

-फरह के एडिफाई इंस्टीट्यूट में पेपरों के बंडल फटे हुए मिले।

खुली अलमारी के पास थे आरोपी

-जांच टीम ने एडिफाई इंस्टीट्यूट में छापा मारा।

-खुली अलमारी के पास प्रिंसिपल सुशील गुप्ता और असिस्टेंट हृदयेश कुमार सोलंकी मिले।

-अलमारी में दोनों पेपर के बंडल फटे मिले, दोनों से एक-एक पेपर गायब थे।

-जांच टीम ने पुलिस बुलाकर दोनों को गिरफ्तार कराया।

-पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story