×

मिड-डे-मील में दूध पीने से बच्चे बीमार, 3 की मौत, दर्जनों अभी भी बीमार

By
Published on: 5 May 2016 12:33 PM IST
मिड-डे-मील में दूध पीने से बच्चे बीमार, 3 की मौत, दर्जनों अभी भी बीमार
X

मथुराः थाना रिफाईनरी क्षेत्र के काशीराम कालोनी में फूड प्वॉजनिंग से हुई दो बच्चों औऱ एक महिला की मौत हो गई। तीन दर्जन से अधिक बच्चे हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं। इन सभी ने डायट परिसर स्थित प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी में एक्सपायरी डेट का दूथ पिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें...VIDEO: अधिकारी ले रहे AC का मजा, स्कूलों में बच्चे ऐसे कर रहे पढ़ाई

स्कूल में अक्षय पात्र ने भेजा था दूध

-प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी में करीब 70 बच्चे पढ़ते हैं। ये सभी बच्चे कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं।

-यहां मिड-डे मील की सप्लाई अक्षय पात्र से की जाती है।

-बुधवार को स्कूल में संस्था की ओर से मिड-डे मील वितरित किया गया और बच्चों ने खाना खाया।

-इसके बाद संस्था की ओर से बच्चों को दूध बांटा गया। कुछ बच्चों ने दूध पिया कुछ घर लेकर चले गए।

इनकी चली गई जान

-देर शाम बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। स्थिति बिगड़ने पर टाउनशिप स्थित स्वर्णजयंती अस्पताल में बच्चों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया।

-गुरुवार सुबह हॉस्पिटल में 5 वर्षीय जीशान पुत्र जाफर और 4 साल की मासूम बच्ची कीर्ती पुत्री पूरन ने दम तोड़ दिया।

-35 वर्षीय महिला ऊषा की भी मौत हो गई।

डीएम ने कहा- होगी सख्त कार्रवाई

-फूड प्वॉइजनिंग से हुई बच्चों की मौत की खबर जब प्रशासन के कानों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। -एसडीएम सदर और सीएमओ डॉ. विवेक मिश्रा डॉक्टरों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे।

-डीएम राजेश कुमार और एसएसपी डॉ. राकेश सिंह भी हॉस्पिटल पहुंचे।

-डीएम ने कहा- मामले की हर स्तर पर जांच कराई जा रही है।

-दूध का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

-दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई कर जाएगी।

इन बच्चों का चल रहा इलाज

प्रकाश पुत्र सुरेश (10), काकुल पुत्री राजू (8), मीनू पुत्री धर्मो (8), यशोदा पुत्री परसोती (3), विष्णु पुत्र परसोती (10), पूजा पुत्री परसोती (12), आशिका पुत्री युसूफ (8), विनोद पुत्री सुरेश (10), राहुल पुत्र मिट्ठू लाल (12), दिलशाद पुत्र मुनीर (16), गुलुफसा पुत्री मुनीर (8), इरशाद पुत्र मुनीर (7), अंकुश पुत्र रामवीर (9), कुमकुम पुत्र रामवीर (10), मनीषा पुत्र सोनू गोला (3), हसन पुत्र चाँद (6), अर्जुन पुत्र विजेंदर (3), हरिओम पुत्र रचिपाल (8), रूकसार पुत्री शरीफ खान (12), नेहा पुत्री सलीम (7), पुनीत पुत्र रवि (7), प्रिया पुत्री मनीष (7), कान्हा पुत्र महेश (5), निक्की पुत्री महेश (3), परी पुत्री गुलफान (3), मुस्कान पुत्री इश्तिहार (8),दीपा पुत्री कमलसिंह



Next Story