TRENDING TAGS :
PM की रैली से वापस लौट रहीं थीं महिलाएं, NH-2 पर कार ने रौंदा,2 की मौत
मेरठ/ मुजफ्फरनगरः सहारनपुर में पीएम मोदी की रैली से लौट रही दो महिलाओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गर्इ। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित देहरादून-दिल्ली NH -58 पर गुरुवार की रात को यह घटना उस समय हुई जब महिलाएं सड़क पार कर रहीं थीं। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें... VIDEO: सड़क हादसे में पूर्व विधायक समेत 2 की मौत, 18 यात्री हुए घायल
क्या है पूरा मामला
-गुरुवार को सहारनपुर में पीएम मोदी की रैली से वापस आ रहे समर्थकों की एक बस मेरठ जा रही थी।
-बस मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के NH -58 पर बेगराजपुर पहुंची।
-इस दौरान 2 महिलाएं बस से उतरकर सड़क के दूसरी ओर जाने लगीं।
मौके पर पहुंचे बीजेपी नेता
-एक तेज गति से आ रही कार ने महिलाओं को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई।
-घटना के बाद मेरठ के सांसद और मुजफ्फरनगर के विधायक कपिल देव अग्रवाल सहित कई बीजेपी नेता घटनास्थल पर पहुंचे।
-इस घटना पर बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित विधायक और सांसद ने दुख व्यक्त किया है।