×

IS से संपर्क के संदेह में यूपी से 2 गिरफ्तार, आतंकी घटना में थे शामिल

By
Published on: 26 July 2017 8:45 AM IST
IS से संपर्क के संदेह में यूपी से 2 गिरफ्तार, आतंकी घटना में थे शामिल
X

नई दिल्ली/कानपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए काम करने वाले सैफुल्ला के दो संपर्कियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सैफुल्ला को इसी साल मार्च में लखनऊ में हुए मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्धों की पहचान आतिफ और आसिफ के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सैफुल्लाह एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच, योगी सरकार ने दिए आर्डर

आतिफ को सैफुल्ला को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में, जबकि आसिफ को इस पूरे माड्यूल का हिस्सा होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: NIA की टीम पहुंची सैफुल्लाह के ठिकाने पर, साथ में UP ATS के अफसर भी

दोनों संदिग्ध आठ मार्च को लखनऊ में हुई मुठभेड़ में मारे गए सैफुल्ला के संपर्क में थे। भोपाल-उज्जैन रेलगाड़ी में सात मार्च को हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश की आतंकवाद-रोधी दल ने लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में 12 घंटे तक चले अभियान के दौरान सैफुल्ला को मार गिराया था।

सैफुल्ला कथित तौर पर आईएस खोरासान समूह का सदस्य था।



Next Story