TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उमा बोलीं- स्वामी मेरे नायक, राम मंदिर को लेकर उनकी बातों पर है भरोसा

By
Published on: 5 Jun 2016 3:57 PM IST
उमा बोलीं- स्वामी मेरे नायक, राम मंदिर को लेकर उनकी बातों पर है भरोसा
X

नई दिल्ली: कभी राम मंदिर आंदोलन की सक्रिय सदस्य रहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद का बातचीत के जरिए समाधान चाहती हैं। हालांकि वो समय-समय पर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को अपना ‘नायक’ मानती हैं।

ये भी कहा उमा भारती ने :

-उमा ने कहा, वह स्वामी की बातों पर भरोसा करती हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का काम इस वर्ष के आखिर तक शुरू हो जाएगा।

-मंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना को खारिज किया।

-लेकिन विश्वास जताया कि अमित शाह की अगुवाई में भाजपा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अपनी सरकार बनाने में सक्षम होगी।

राम मंदिर पर स्वामी ने दिया था बयान

राम मंदिर निर्माण और इस वर्ष इसका कार्य शुरू होने को लेकर स्वामी के बयान पर भारती ने कहा, ‘मैं स्वामी का बहुत अधिक सम्मान करती हूं। वह मेरे नायक हैं। मैं 15-16 वर्ष की थी जब आपात काल लागू किया गया था और डॉक्टर स्वामी एवं जार्ज फर्नांडीस मेरे नायक थे। मेरे लिए उनका व्यक्तित्व नायक की तरह है। वह जो कहते हैं, उस पर मुझे विश्वास है।’

हिंदुत्व की पुरानी पैरोकार रहीं भाजपा नेता का ये बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी नेतृत्व राम मंदिर से जुड़े प्रश्नों से बच रही है और लगातार इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश कर रही है कि यूपी में पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।



\

Next Story