×

रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, जानवरों के अंगों समेत 1 करोड़ कैश बरामद, बेटा है नेशनल शूटर

By
Published on: 30 April 2017 10:23 AM IST
रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, जानवरों के अंगों समेत 1 करोड़ कैश बरामद, बेटा है नेशनल शूटर
X
रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, जानवरों के अंगों समेत 1 करोड़ कैश बरामद, बेटा है नेशनल शूटर

रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, जानवरों के अंगों समेत 1 करोड़ कैश बरामद, बेटा है नेशनल शूटर

मेरठ: डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने यूपी के मेरठ में शनि‍वार (29 अप्रैल) देर रात को रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार के घर पर छापा मारा। छापेमारी की कार्रवाई देर रात चलती रही। टीम ने रिटायर्ड कर्नल के घर से सांभर की खोपड़ी और सींग बरामद किए हैं। साथ अन्य वन्य जानवरों की खाल और अवशेष भी बरामद किए हैं। सामान घर के अंदर ही एक गोदाम बनाकर छिपाया गया था। बता दें कि कर्नल देवेंद्र कुमार का बीटा नेशनल लेवल का शूटर है।

कोठी में मिले वन्य जानवरों के अवशेष

-​सेना के रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार की कोठी में छापेमारी के दौरान कई खुलासे हुए।

-जानकारी के मुताबिक डीआरआई की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच करने के लिए आई थी।

-लेकिन जब छापेमारी की गई तो मामला कुछ और ही निकला।

-कोठी में बने गोदाम के अंदर से तेंदुआ, हिरन और सांभर की खाल और अवशेष रखे हुए मिले।

-वन्य जीव की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौक पर पहुंच गई।

शूटिंग की आड़ में फल-फूल रहा था धंधा

-रिटायर्ड कर्नल का बेटा प्रशांत विश्नाई नेशनल शूटर है।

-आधी रात के बाद तक टीम के साथ कोठी में सेंट्रल एक्साइज की टीम और सिविल लाइन पुलिस मौजूद रही।

-डीआरआई टीम के मुताबिक प्रशांत ने इस धंधे में कई पुराने लोगों को अपने साथ जुड़ा रखा है।

-पूरे देश में इसका नेटवर्क फैला हुआ है। और 14 राज्यों में उसकी सिक्योरिटी एजेंसी काम करती है।

-इस टीम के पास नीलगाय को मारने की अनुमति है। जिसकी आड़ में जीवों का शिकार किया गया है।

-बिहार में भी 500 नीलगाय मारने का ठेका मिला था, जिसकी आड में सबसे बडा खेल किया गया।

-टीम के मुताबिक पूर्वी यूपी के जंगलों के अलावा बिहार के जंगल, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में टीम ने ताबडतोड ढंग से शिकार किया है।

नेशनल लेवल शूटर है प्रशांत

-प्रशांत विश्नोई स्कीम शूटर है। जिसमे 12 बोर की शूटिंग की जाती है।

-नवंबर माह में जयपुर में 60वीं नेशनल चैंपियनशिप खेली थी।

-जिसमें उसकी 65 वीं रैंक आई थी। इसका स्कोर भी 101 था।

-नेशनल रायफल एसोसिएशन आॅफ इंडिया से इसे रिनाउन शूटर की मान्यता दी हुई है।

-जानकारी के मुताबिक शूटरों को बिहार में पिछले दिनो 500 नील गाय मारने के लिए बुलाया गया था। जिसके लिए लाइसेंस जारी किया था।

-प्रशांत भी इस शूटिंग टीम में सदस्य बताया गया है। वहीं प्रशांत बिलियडर्स प्लेयर भी है।

-वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ उनके फेसबुक पर फोटो शेयर किए हुए हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए इस तस्करी से जुड़ी ख़ास बातें

ये मिला 36.4 कोठी में

-मुख्य वन संरक्षण मुकेश कुमार ने बताया कि घर के अंदर से तेंदुए की खाल, सांभर की खोपड़ी, सांभर के सीग, काले हिरन की खोपड़ी, सींग, दो काला हिरन की खोपड़ी, गर्दन व दो सींग ट्रॉफी के रूप में मिली है।

-सांभर के बच्चें के तीन सींग, हिरन की खोपड़ी सींग समेत, हाथी दांत, बरामद हुआ है।

-वहीं पैकेटों के अंदर से 117 किलो मीट मिलने की सूचना है।

-मांस को कब्जे से लेकर उसके सैंपल भरकर लैब में भेजा गया है।

-कोठी से 40 से अधिक देशी व विदेशी हथियार और कारतूस मिले हैं।

-वहीं करीब एक करोड रूपए की नगदी भी बरामद की गई है।

-वन्य जीव संरक्ष्ण अधिनि​यम की धारा 1972 और संसोधित की धारा 50,51,44,49 ए और 49बी के तहत कार्रवाई की जा रही है।



Next Story