TRENDING TAGS :
विरोधियों पर बरसीं उमा भारती, कहा- जनता की नहीं, परिवारवादी पार्टी है सपा
उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के जगड़े पर कहा कि यह झगड़ा केवल कुर्सी का है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह समाजवादी या लोहियावादी नहीं बल्कि परिवारवादी हैं और सपा किसी की भी हितैषी नहीं हैं।
रामपुर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने बीएसपी के साथ किसी भी तालमेल की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने समाजवादी दंगल को शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों ने इतने बड़े प्रदेश पर इतने दिनों तक राज किया। उमा भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है।
सपा में कुर्सी का झगड़ा
-उमा भारती ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के झगड़े पर कहा कि यह झगड़ा केवल कुर्सी का है।
-उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह समाजवादी या लोहियावादी नहीं बल्कि परिवारवादी हैं और सपा किसी की भी हितैषी नहीं हैं।
-उमा भारती ने कहा कि जो पिता बेटे का नहीं हुआ और बेटा पिता का नहीं हुआ, वह जनता का क्या होगा।
-बीएसपी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारत में सबसे ज्यादा परेशानी मायावती को हुई है।
-उन्होंने कहा कि खुद तो उनहोंने नोटों की माला पहनी और गरीबों को उनके राज में तुलसी की माला भी पहनने को नहीं मिली।
हिमयुग था मनमोहन युग
-बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान को बढ़ावा देने पहुंची केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शादी से आडंबर खत्म हो जाए तो बेटी कभी बोझ नहीं लगेगी।
-कांग्रेस की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक समय पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दोनों ने बोलना बंद कर दिया था, जिसे हिमयुग या आइस एज कहा जाना चाहिये।
-उमा भारती ने कहा कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। उनके पास काम का मंत्रालय है खाना बनाने या साड़ी ब्लाउज बेचने का नहीं।
-जिले के चमरउवा ब्लाक से उन्होंने अधिवक्ता श्याम लाल के लिए टिकट की सिफारिश करने की बात कही।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...