×

United Nations में भारत ने पाकिस्तान को दिया नाम 'Terroristan'

Rishi
Published on: 22 Sept 2017 11:40 AM
United Nations में भारत ने पाकिस्तान को दिया नाम Terroristan
X

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में आम बहस के दौरान अपने जवाब में आतंकवाद का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की और उसे 'टेररिस्तान' बताया।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पाकिस्तान के छोटे से इतिहास में वह आतंकवाद का पर्याय बन चुका है।"

ये भी देखें: आखिरकार 108 को मिली संजीवनी, 6 करोड़ रुपये की सहायता

इससे पहले गुरुवार को अब्बासी ने कहा था कि कश्मीर में लोगों के 'संघर्ष' को भारत द्वारा 'क्रूरता से दबा दिया गया'।

ईनम ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि तक्षशिला की धरती प्राचीन समय में शिक्षा के सबसे महान केन्द्रों में से एक थी, जो अब आतंकवाद की मेजबान बन गई है और इस साल भी उन्होंने मौजूदा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अब्बासी के बयान पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है।

ये भी देखें:’36’ का आंकड़ा: PM मोदी के वाराणसी दौरे पर फिर ‘विलेन’ बनी बारिश

उन्होंने कहा, "आतंक के वैश्वीकरण में पाकिस्तान का अहम योगदान है।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की विशुद्ध धरती की खोज ने वास्तव में उसे आतंक की भूमि बना दिया है। पाकिस्तान अब टेररिस्तान है और वह अब धड़ल्ले से वैश्विक आतंकवाद का निर्यात करता है।"

ये भी देखें:‘काला चश्मा’ पर जब बुर्कानशीं ने लगाए ठुमके, इन्हें लगी जोर की मिर्ची !

अब्बासी के आतंकवाद से लड़ने के दावे का उपहास उड़ाते हुए ईनम ने कहा, "यह वह देश है, जिसकी आतंकवाद-रोधी नीति वैश्विक आतंकवादियों के लिए अपने सैन्य इलाके में सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराना या फिर राजनीतिक करियर के माध्यम से उनकी सुरक्षा करना है।"

उन्होंने कहा, "यह असाधारण है कि एक देश, जो ओसामा बिन लादेन (पूर्व अलकायदा नेता) और मुल्ला उमर की सुरक्षा करता है, वह खुद को पीड़ित बताने का साहस भी रखता है।"

ये भी देखें:नहीं करना चाहती ऐश्वर्या इस एक्टर के साथ कोई भी लव मेकिंग सीन, जानिए क्यों?

उन्होंने यह भी कहा, "पाकिस्तान के सभी पड़ोसी देश उसके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली छल-कपट पर आधारित युक्तियों से भली-भांति परिचित हो चुके हैं।"

ईनम ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति का इस तथ्य से अनुमान लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद अब एक राजनीतिक दल के नेता के रूप में वैधता पाने की मांग कर रहा है।

ये भी देखें:नहीं कर सकते हैं दुर्गा सप्तशती का पाठ, तो यह छोटा उपाय भी दिलाएगा मां की कृपा

ईनम ने कहा कि पड़ोसियों की जमीन हासिल करने के लिए पाकिस्तान के लोलुप प्रयासों को किसी भी रूप में जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, "जहां तक भारत का संबंध है, पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि जम्मू एवं कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। पाकिस्तान यहां सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है, लेकिन वह भारत की क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने में कभी सफल नहीं हो पाएगा।"

आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा अपने प्रयासों का रोना रोने का मजाक उड़ाते हुए ईनम ने कहा, "इस मामले में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला अब इसकी कीमत भी चुका रहा है।"

ये भी देखें:सावधान! ट्रेन में सामान चोरी होने पर अब रेलवे से न रखिये कोई उम्मीद

इस दौरान ईनम को एक अफगान राजनयिक का समर्थन मिला, जिन्होंने ईनम के बाद महासभा को संबोधित करते हुए अब्बासी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें अब्बासी ने आतंकवाद का काबुल से इस्लामाबाद आने का दावा किया था।

अफगान राजनयिक ने कहा कि ओसामा, मुल्ला उमर और उसका उत्तराधिकारी मुल्ला अख्तर मंसूर किस जगह मारे गए थे? ये सभी जगहें पाकिस्तान में हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!