×

मोदी की रैली के लिए सुरक्षा कड़ी, पड़ोसी जिलों पर भी खुफिया नजर

Rishi
Published on: 26 May 2016 2:14 AM IST
मोदी की रैली के लिए सुरक्षा कड़ी, पड़ोसी जिलों पर भी खुफिया नजर
X

सहारनपुर/मेरठः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास पर्व रैली के मद्देनजर सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी जिलों में खुफिया विभाग और पुलिस की नजर है, ताकि गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वाले और आतंकी गतिविधियों में लगे लोगों को अपने मकसद में कामयाबी न मिल सके।

क्या है सुरक्षा व्यवस्था?

-एसपीजी और एनएसजी के अलावा आठ जिलों से लाकर पुलिस के जवान रैली स्थल पर तैनात किए गए हैं।

-पैरामिलिट्री के जवानों के अलावा पीएसी की टुकड़ियां भी लगाई गई हैं।

-मेरठ के आईजी सुजीत पांडेय ने सुरक्षा की कमान अपने हाथ में ले रखी है।

-सुरक्षा के लिए एसपी रैंक के 9 अफसर, 20 एएसपी, 35 सीओ, 100 इंस्पेक्टर भी लगाए गए हैं।

-इनके अलावा 300 सब इंस्पेक्टर भी सारी फोर्स की कमान संभाले रहेंगे।

security-2 होटलों में ठहरने वालों की जानकारी लेते पुलिस अफसर

कई जिलों की फायर ब्रिगेड भी तैनात

-रैली के लिए कई जिलों की फायर ब्रिगेड टीमों को भी लगाया गया है।

-दो फॉग टेंडर, सात फायर टेंडर लगाए गए हैं।

-हर फायर टेंडर पर छह क्रू मेंबर्स रहेंगे।

-सहारनपुर के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और अन्य जिलों से फायर ऑफिसर बुलाए गए हैं।

security-4 मुजफ्फरनगर में खोजी कुत्ते के साथ हो रही यात्रियों की चेकिंग

खुफिया विभाग और पुलिस चौकस

-सहारनपुर समेत सभी जिलों में खुफिया विभाग और पुलिस चौकस हैं।

-अन्य खुफिया एजेंसियों के कर्मचारी भी नजरदारी कर रहे हैं।

-जिलों में होटलों में पुलिस की टीमें पहुंचकर छानबीन कर रही हैं।

-सहारनपुर समेत सभी जिलों के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी छानबीन की जा रही है।

-सभी होटलों में ठहरे लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई है।

security-3 पश्चिमी यूपी में गाड़ियों की चेकिंग भी चल रही है



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story