×

UP में अवैध रूप से रह रहे 4 बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अलीगढ़ में पकड़े गए 4 बांग्लादेशी नागरिक

Aligarh News: चार बांग्लादेशी फर्जी काग़ज़ात के आधार पर पिछले 20-22 साल से अवैध तौर पर निवास कर रहे थे। अवैध आधार कार्ड और कुछ अन्य काग़ज़ात भी बरामद किए गए हैं।

Sakshi Singh
Published on: 10 March 2025 4:30 PM IST (Updated on: 10 March 2025 4:40 PM IST)
UP 4 Bangladeshi nationals arrest in Aligarh with fake documents
X

UP 4 Bangladeshi nationals arrest in Aligarh with fake documents

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में सोमवार को अलीगढ़ में फर्जी कागजाद के साथ रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। ये चारों बांग्लादेशी नागरिक यूपी में दो दशक से ज्यादा समय से अवैध रूप से रह रहे थे।

20-22 साल से अवैध तौर पर रह रहे थे बांग्लादेशी

खैर सीओ वरुण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के थाना टप्पल के अंतर्गत पुलिस को 4 बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर चारों लोगों से पूछताछ की गई। चारों लोग फर्जी काग़ज़ात के आधार पर पिछले 20-22 साल से अवैध तौर पर निवास कर रहे थे। अवैध आधार कार्ड और कुछ अन्य काग़ज़ात भी बरामद किए गए हैं।

अलीगढ़ खैर सीओ वरुण सिंह

खैर के थाना टप्पल पुलिस टीम ने अवैध रूप से निवास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी आधार कार्ड और 03 मोबाइल फोन बरामद कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया ।

Aligarh Police का X पर पोस्ट

अधिक जानकारी के साथ खबर अपडेट की जा रही है... तब तक के लिए आप हमारे साथ बने रहें

Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story