TRENDING TAGS :
जनादेश का माखौल उड़ाने के बजाए परिवार की कलह निपटाएं अखिलेश
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की यूपी इकाई के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि हार से हताश पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की जनता के जनादेश से बनी सरकार को झूठों की सरकार बताकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं।
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की यूपी इकाई के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि हार से हताश पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी की जनता के जनादेश से बनी सरकार को झूठों की सरकार बताकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "अखिलेश को सलाह है कि वह जनादेश का माखौल उड़ाने के बजाए पहले अपने परिवार की कलह निपटाएं। पिछले छह महीने में ही भाजपा की योगी सरकार ने विकास के रास्ते पर वो काम कर दिखाए हैं जो अखिलेश सरकार पांच सालों में नहीं कर पाई थी। अखिलेश की सरकार ने काम के बजाए कारनामे किए और अब जब योगी सरकार इन कारनामों की जांच करा रही है तब अखिलेश बौखला कर जनादेश का अपमान कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें ... वाह अखिलेश भईया ! अब देश से भी ऊपर हो गई आपकी समाजवादी पार्टी
पांडेय ने कहा, "गुंडों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाली सरकार चलाने वालों से हमारी सरकार को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। अखिलेश सरकार में पाई-पाई के लिए मोहताज किसानों को योगी सरकार ने कर्जमाफ कर आर्थिक तौर पर मजबूत किया है। अब अखिलेश किसानों की तरक्की और उनकी आर्थिक प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।"
यह भी पढ़ें ... राज्य सम्मलेन में बोले अखिलेश- जनता भी सोच रही किसे दे दी सत्ता
उन्होंने कहा, "प्रदेश की जनता ने सपा सरकार का भ्रष्टाचार और गुंडाराज देखा है और इसीलिए पार्टी का जनाधार पूरी तरह खत्म हो चुका है। प्रदेश की जनता सपा सरकार के कुकर्मो को भूली नहीं है। अखिलेश पहले अपनी पार्टी की सरकार में जनता के साथ हुए अन्याय के लिए प्रायश्चित करें, उसके बाद बीजेपी भाजपा सरकार के कामों की समीक्षा करें।"
--आईएएनएस