×

UP बोर्ड: नकल पर नकेल का असर, 2 दिनों में 5 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

aman
By aman
Published on: 8 Feb 2018 11:15 AM IST
UP बोर्ड: नकल पर नकेल का असर, 2 दिनों में 5 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
X
यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद :परीक्षा छात्रों की,सरकार की या BJP की

नई दिल्ली: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए राज्य सरकार ने इस बार काफी सख्त कदम उठाए हैं। सरकार की नकल पर नकेल के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा के 2 दिनों में ही 5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ी दी।

बताया जा रहा है, कि नकल रोकने के लिए बरती गई सख्ती की वजह छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। परीक्षा छोड़ने में सबसे आगे हरदोई जिले के छात्र हैं। इनकी संख्या करीब 31 हजार है जबकि दूसरा नंबर आजमगढ़ के छात्रों का है।

यूपी बोर्ड की परीक्षा, एक नजर:

बता दें, कि यूपी बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई। इस बार कुल 66 लाख से भी अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। इस बार 10वीं में जहां 36,55,691 छात्र शामिल हुए तो 12वीं में करीब 29,81,327 छात्र सम्मिलित हुए। जिन छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है उनमें 12वीं के छात्रों की संख्या अधिक बताई जा रही है। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा के लिए 8,549 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने के लिए 22 टीमों का गठन किया गया है।

सवाल उठाना लाजिमी

दो दिनों में 5 लाख से ज्यादा छात्रों का इस इस तरह परीक्षा छोड़कर जाना कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन इस जाहिर होता है कि क्या यूपी बोर्ड के छात्र सिर्फ नकल के भरोसे ही परीक्षा देते थे? सवाल स्कूलों और शिक्षकों पर भी उठ रहे हैं कि आखिर किस तरह की पढ़ाई हो रही जो छात्र नकल के भरोसे रहते हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story