TRENDING TAGS :
UP BOARD EXAM: 10th-12th की परीक्षा आज से शुरू, कड़े इंतजाम
UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज मंगलवार से शुरू हो गई है। परीक्षा की पहली शिफ्ट 7:30 बजे से शुरू हुई। राजधानी के 136 परीक्षा केन्द्रों में दो शिफ्ट में पेपर होने हैं। बता दें कि 10वीं कि परीक्षा जहां 22 मार्च को खत्म होगी वहीँ 12वीं की परीक्षा 10 मार्च को खत्म हो जाएगी।
लखनऊ: UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज यानि की मंगलवार (6 जनवरी) से शुरू हो गई है। परीक्षा की पहली शिफ्ट 7:30 बजे से शुरू हुई। राजधानी के 136 परीक्षा केन्द्रों में दो शिफ्ट में पेपर होने हैं। बता दें कि 10वीं कि परीक्षा जहां 22 मार्च को खत्म होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 10 मार्च को खत्म हो जाएगी।
परीक्षा दो शिफ्ट में है। पहली शिफ्ट 7:30 से शुरू होकर 10:बजकर 45 मिनट पर खत्म होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक चलेगी।
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ मुकेश सिंह ने बोर्ड परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें... UP BOARD 2018: परीक्षा 6 फरवरी से, नकल पर लगाम, तैयारियां जोरों पर
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 10वीं और 12वीं में कुल 67,29,540 छात्र शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल 10वीं और 12वीं की परीक्षा जिन केंद्रों पर हो रही है। वहां अब एक कमिटी प्रश्नपत्रों और कॉपियों की सुरक्षा करेंगी।
यूपी बोर्ड की पहली शिफ्ट की परीक्षा शुरू
नकलविहीन परीक्षा के दिए गए आदेश:
-यूपीए सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी बड़े अधिकारियों ने प्रदेश भर में नकलविहीन परीक्षा होने के आदेश दिए हैं।
-परीक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हैं साथ ही नक़ल ना हो, इसकी भी तैयारियां की गई हैं।
बाराबंकी में 76,007 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल
वहीं बाराबंकी में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षाएं शुरू हुई। हर परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी लगा है। सख्त मॉनीटरिंग हो रही है। जिले की 103 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई। करीब 76,007 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल है। पहली पाली में हाईस्कूल के गृहविज्ञान और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा है। 27 संवदनशील केंद्रो पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात है। परीक्षा केंद्रो की निगरानी के लिए सचल दल की 6 टीमें गठित की गई है।
जिला प्रशासन ने कसी कमर
वहीं कानपुर देहात में मंगलवार से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने नकलविहिन परीक्षा के लिए कमर कसी। जिले में कुल 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए। हाईस्कूल के और इंटरमीडिएट के 65 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए सचल दल की 4 सुपर टीमों के साथ ही सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। नकल की सूचना देने के लिए DIOS कानपुर देहात ने नंबर जारी किया है। नकल की सूचना DIOS के नंबर- 09454457687, 7800071007 पर दे सकते है।
आगरा में 1.46 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
वहीं आगरा में 1.46 लाख छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं दे रहे है। वहां 187 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें 141 अति सवेंदनशील केंद्र घोषित है। विशेष निगरानी इंतेजाम 88 केंद्रों पर है। हाई स्कूल में करीब 77,563 छात्र और 68,843 छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल है। नकल विहीन परीक्षा के लिए 195 मजिस्ट्रेट और 141 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। परीक्षा में नकल रोकने की जिम्मेदारी 06 सचल दलों के जिम्मे है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...
यूपी बोर्ड परीक्षा का पहले दिन
बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज, सीतापुर रोड
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश सिंह परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते हुए