×

यूपी की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 28 IAS व 8 PCS अफसरों के तबादले

योगी सरकार ने प्रदेश के 28 आईएएस व आठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।यूपी में भारी संख्या में नौकरशाही में फेरबदल ​किया गया है।

Anoop Ojha
Published on: 11 Jan 2018 10:20 PM IST
यूपी की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 28 IAS व 8 PCS अफसरों के तबादले
X
यूपी की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 28 IAS व 8 PCS अफसरों के तबादले

लखनऊ: योगी सरकार ने प्रदेश के 28 आईएएस व आठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।यूपी में भारी संख्या में नौकरशाही में फेरबदल ​किया गया है।

नाम--कहां से --कहां हुआ स्थानांतरण

1-कुमुदलता श्रीवास्तव-विशेष सचिव वित्त- कमिशनर झांसी मंडल

2-मुकेश मेश्राम-आयुक्त वाणिज्य कर-सचिव आयुष

3-कामिनी रतन चौहान-महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन-आयुक्त वाणिज्य कर

4-अजय कुमार शुक्ल-मंडलायुक्त चित्रकूट-सचिव वित्त

5-अमित गुप्ता-मंडलायुक्त झांसी-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज्य विद्युत एवं उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम

6-आरएम गोडबोले-सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण-अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा

7-प्रांजल यादव-विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन-निदेशक कौशल विकास मिशन

8-कृष्ण कुमार गुप्ता-सीडीओ कुशीनगर-अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा

9-भावना श्रीवास्तव- विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन-उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण

10-संजय कुमार विशेष सचिव राजस्व- सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त

11-मनीषा त्रिघाटिया-विशेष सचिव कौशल विकास-विशेष सचिव बेसिक शिक्षा

12-नरेन्द्र कुमार सिंह-अपर निदेशक सहकारी समितियां-निबंधक सहकारी समितियां

13-चन्द्रपाल सिंह, विशेष सचिव समाज कल्याण-सचिव समाज कल्याण

14-अलका टंडन भटनागर-विशेष सचिव एपीसी शाखा-निदेशक महिला कल्याण

15-सुधेश कुमार ओझा-सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण-सचिव ग्राम्य विकास विभाग एवं ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के साथ

16-चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी-विशेष सचिव सिंचाई- सचिव जल संसाधन, परती भूमि विकास विभाग व सिंचाई

17-रमेश मिश्र-स्टाफ अफसर मुख्य सचिव-सचिव उच्च शिक्षा विभाग

18-श्रीमती शारदा सिंह-विशेष सचिव आयुष-सचिव पंचायती राज विभाग

19-जय प्रकाश सागर-सचिव महिला कल्याण विभाग

20-संध्या तिवारी-विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा-सचिव माध्यमिक शिक्षा

21-ओम प्रकाश वर्मा-विशेष सचिव गृह-सचिव गृह विभाग

22-हृदय शंकर तिवारी-विशेष सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण-सचिव युवा कल्याण एवं खेलकूद

23-सीताराम यादव-अपर निदेशक स्टाम्प-महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क

24-आनंद कुमार सिंह-1- विशेष सचिव राजस्व-सदस्य राजस्व परिषद (न्यायिक) लखनऊ

25-सत्येन्द्र सिंह-विशेष सचिव एकीकरण-सचिव एकीकरण

26-दीपचन्द्र-कुल सचिव चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ-अपर महानिरीक्षक स्टाम्प एवं निबंधन

27-राम यज्ञ मिश्र-सीडीओ सुलतानपुर-अपर खाद्य आयुक्त लखनऊ

28-श्रीशचन्द्र वर्मा-अपर श्रम आयुक्त कानपुर

यह भी पढ़ें.....UP सरकार ने 33 IAS अफसरों को किया इधर से उधर, विजय किरन DM कुंभ मेला

पीसीएस अफसर के भी हुए तबादले

1-राधे श्याम-सीडीओ सुलतानपुर बने

2-ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव-कुलसचिव, चरण सिंह विवि मेरठ

3-पुनीत शुक्ला-उप आयुक्त राजस्व परिषद लखनऊ

4-देवकृष्ण तिवारी सीडीओ कुशीनगर

5-ऋतु सुहास-अपर नगर आयुक्त आगरा

6-राम नेवास- विशेष सचिव पीडब्लयूडी

7-मदन सिंह- एडीएम लैंड एक्यूजीशन गाजियाबाद

8-विनोद गौड़-एडीएम प्रशासन बिजनौर



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story