×

योगी युग में एक और नया फैसला, अब हर शुक्रवार पुलिसवाले करेंगे थाने और चौकियों की सफाई

sujeetkumar
Published on: 22 March 2017 11:16 AM IST
योगी युग में एक और नया फैसला, अब हर शुक्रवार पुलिसवाले करेंगे थाने और चौकियों की सफाई
X

मुरादाबाद: यूपी में सीएम का कार्यभार संभालते ही आदित्यनाथ योगी एक्शन में दिख रहे है। सोमवार से लेकर अब तक उन्होंने कई चीजों पर एक्शन लिया है। वहीं बुधवार (22 मार्च) को स्वच्छता अभियान को लेकर यूपी सरकार में एक बड़ा फैसला किया है। जिसमें निर्देश दिए गए है कि अब हर शुक्रवार को राज्य के सभी थानों, चौकियों और पुलिस लाइंस में स्वच्छता अभियान चलेगा।

एसएसपी ने शपथ लेकर लगाई झाड़ू

-बुधवार को कुछ थानों में इन निर्देशों का पालन भी किया गया।

-जिसमें दिलचस्प बात यह है कि खुद पुलिसवाले ही थाने और चौकियों की सफाई करते दिखे।

-यूपी के मुरादाबाद में सुबह के वक्त एसएसपी सहित सभी थाना प्रभारियों ने शपथ लेकर थाना परिसर की सफ़ाई की।

-वर्दी वालों के हाथों में झाड़ू देख आस पास के लोगों हैरत में पड़ गए।

-एसएसपी मुरादाबाद ने सभी थाना प्रभारी को ये निर्देश दिए हैं, कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ लेकर थाना परिसर की साफ़ सफ़ाई कराएं।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story