TRENDING TAGS :
UP सीएम फ्लीट के तीन पायलटों का इस्तीफा बना पहेली, 2020 तक थी संविदा
लखनऊ: यूपी के नागरिक उडडयन निदेशालय में पायलट (फिक्सड विंग) के पद पर संविदा के आधार पर तैनात तीन पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है। खास यह है कि जब इन पायलटों का चयन हुआ था तब इनकी संविदा अवधि सन 2020 तक निर्धारित थी। पर समय से काफी पहले सीएम फ्लीट के इन पायलटों का इस्तीफा पहेली बना हुआ है।
UP सीएम फ्लीट के तीन पायलटों का इस्तीफा बना पहेली, 2020 तक थी संविदा
इस्तीफा देने वाले पायलटों में कैप्टन कमलेश्वर सिंह, जीपीएस वालिया और प्रवीण किशारे शामिल हैं। इनमें कैप्टन कमलेश्वर की संविदा अवधि 31 दिसम्बर 2020, वालिया की संविधा अवधि 5 जनवरी 2020 और प्रवीण की संविदा
अवधि 16 जनवरी 2020 तक है। इन पायलटों ने तीन महीने का नोटिस देते हुए संविदा समाप्त करने का अनुरोध किया था। जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।
UP सीएम फ्लीट के तीन पायलटों का इस्तीफा बना पहेली, 2020 तक थी संविदा
नागरिक उडडयन महकमे के जारी आदेश के मुताबिक कमलेश्वर दो अक्टूबर जबकि वालिया और प्रवीण तीन सितम्बर को कार्यमुक्त हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक इन पायलटों के उड़ान के घंटे बढ़ गए थे। होटल की जगह गेस्ट हाउस में इनके रूकने की व्यवस्था थी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।