×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP: CM योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर-दरभंगा जाएंगे, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

aman
By aman
Published on: 13 Jun 2017 8:08 PM IST
UP: CM योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर-दरभंगा जाएंगे, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
X
UP: CM योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर-दरभंगा जाएंगे, जानें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

लखनऊ: एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट के बहुप्रतीक्षित नए टर्मिनल भवन (फेज-1) का बुधवार (14 जून) को शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा करेंगे।

इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद व बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी, महापौर सत्या पांडेय, नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल आदि मौजूद रहेंगे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम:

सीएम आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम:

-सुबह 11 बजे से 12 बजे तक गोरखपुर टर्मिनल बिल्डिंग फेज- 3 का उद्घाटन करेंगे।

-12 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम हरणामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-दोपहर 12.20 बजे डॉ. भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

-उसके बाद 1.35 बजे अम्बेडकर जनकल्याण सेवा समिति की ओर से जनसभा को संबोधित करेंगे।

-दोपहर हैलीकॉप्टर द्वारा गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

-दोपहर 2.05 बजे ग्लोबल हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।

-3.05 बजे शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, गोरखपुर पहुंचेंगे।

-3.20 बजे दीक्षा भवन, गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्वाचित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे।

-4.30 बजे दीक्षा भवन से कार द्वारा गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे।

15 तारीख का कार्यक्रम

-सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक का समय आरक्षित है।

-उसके बाद सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में योग शिविर के उद्घाटन के लिए रहेंगे।

-दोपहर 2 बजे गोरखनाथ मंदिर से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

-2.20 बजे हेलीकॉप्टर से बिहार के दरभंगा जाएंगे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story