TRENDING TAGS :
UP: 10वीं पास करने वाली एक लाख लड़कियों को 10,000 रुपए देगी योगी सरकार
लखनऊ: यूपी बोर्ड ने अभी 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित नहीं किए हैं। रिजल्ट को लेकर परिक्षार्थियों में उत्सुकता बरकरार है। इस बीच योगी सरकार ने हाईस्कूल की लड़कियों के लिए खुशखबरी दी है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 10वीं में पास होने वाली एक लाख लड़कियों को 10,000 रुपए देने का ऐलान किया है।
बता दें, कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजे 9 जून को आ सकते हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्ट घोषित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...UP Board Result 2017: अब इतने बजे 9 जून को जारी होगा परिणाम
60 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार
गौरतलब है, कि यूपी में करीब 60 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। इन्हें रिजल्ट का इंतजार है। इस बार 10वीं में 34,04,471 और 12वीं में 26,24,681 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बार परीक्षाएं देर से शुरू हुईं थी। साथ ही परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से भी रिजल्ट आने में देरी हो सकती है।