TRENDING TAGS :
VIDEO: महाराष्ट्र के CM को नहीं जानते राम नाईक, पूछा-कौन है फड़णवीस ?
गोरखपुर: गवर्नर राम नाईक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को नहीं जानते हैं। ये बात हम नहीं बल्कि खुद राम नाईक कह रहे हैं। दरअसल, रविवार को गोरखपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया ने गवर्नर राम नाईक से फड़णवीस को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'कौन है फड़णवीस' ?
देखें वीडियो ...
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे गवर्नर राम नाईक
-रविवार को गवर्नर राम नाईक गोरखपुर में अखिल भारतीय साहित्य परिषद, गोरक्षप्रान्त और नेशनल एजुकेशन सोसाइटी के प्रांतीय अधिवेशन के नेशनल सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे।
-राम नाईक ने गोरखपुर के महात्मा गांधी पीजी कॉलेज मे राष्ट्रगान और सरस्वती माता को दीप प्रज्वलित कर पुष्प चढ़ा कर उद्घाटन किया।
-कार्यक्रम मे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे और डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.अशोक कुमार भी विशिष्ठ अतिथि के रूप मे मौजूद थे।
मां का सम्मान न करने वालों पर दया करनी चाहिए
-दारुल उलूम देव बंद के फतवे के बारे मे राम नाईक ने कहा की हमे ऐसे व्यक्तियों को महत्व नहीं देना चाहिए।
-ऐसे कुछ लोग होते हैं, लेकिन हमें अपवाद के रूप में उनकी उपेक्षा करनी चाहिए।
-भारत माता की जय की आवाज केवल हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कैसे जाए इसका हमें प्रयास करना चाहिए।
-अगर कोई क्षुद्र मानसिकता का व्यक्ति अपनी मां का सम्मान न करना चाहे तो हमे उसपर दया करना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... गवर्नर राम नाईक दे रहे थे भाषण, DM नींद में डूबे-SSP लेते रहे झपकी
दूसरों के भी आस्था की चिंता करें लोग
-महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर देव मंदिर मे महिलाओं के प्रवेश के सवाल पर गवर्नर राम नाईक ने कहा कि मेरी राय में भगवान के मंदिर में किसी को भी रोक नहीं लगानी चाहिए।
-उन्होंने कहा कि जैसे हर व्यक्ति को अपनी आस्था के बारे में चिंता होती है वैसे ही दूसरों की आस्था के बारे में चिंता होनी चाहिए।
-इस संबंध में मुंबई हाई कोर्ट का निर्णय सराहनीय है और सबको उसका पालन करना चाहिए।