TRENDING TAGS :
सहारनपुर दंगा: प्रमुख सचिव गृह बोले- यह सुनियोजित था, इसे बाहरी लोगों ने अंजाम दिया
सहारनपुर: यूपी के प्रमुख सचिव गृह मणि प्रताप मिश्रा ने कहा, कि 'सहारनपुर में हुए दंगों को बाहरी लोगों ने अंजाम दिया है। इन लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।' भीम आर्मी के संस्थापक और पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है। जिले में दो नए अधिकारी आए हैं, वह जांच कर रहे हैं।
गुरुवार (25 मई) देर शाम स्थानीय सर्किट हाऊस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव गृह ने कहा, कि 'हम काम कर रहे हैं और दंगे की जांच को आगे बढ़ा रहे हैं। जल्द ही परिणाम सामने आएंगे। सभी के सामने होंगे।'
खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी
प्रमुख सचिव गृह ने कहा, कि 'सहारनपुर दंगा सुनियोजित था या नहीं, खुफिया एजेंसियों से इसकी जांच कराई जा रही है। पूर्व की गलतियों को सुधारा जाएगा और कोशिश होगी कि फिर से दंगे न हों।'
भीम आर्मी पर ये बोले
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर और पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू का दंगों से साथ नाम जोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निर्दोष को बिना वजह परेशान नहीं किया जाएगा।'