TRENDING TAGS :
UP: राजनाथ सिंह बोले- साइबर क्राइम बड़ी चुनौती, हमारी फोर्स तैयार
लखनऊ: यूपी इनवेस्टर समिट में इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी सेशन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। इस मौके पर मंत्री सुरेश राणा और यूपी पुलिस के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान राजनाथ ने कहा, क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर सीधा हमला बोलने की कोशिश होती रही है।
अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा, 'सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट चाहते हैं। लेकिन इसके लिए सुरक्षा और क़ानून-व्यवस्था सबसे ज्यादा ज़रूरी है। इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षा इंश्योरेंस का काम करती है।' राजनाथ सिंह बोले, पुलिस को अलग ट्रेनिंग और सुविधाओं की भी जरूरत है।'
यूपी में भी अलग फोर्स बनेगी
गृहमंत्री ने कहा, 'यूपी में चीफ सेक्रेटरी अनुभवी हैं। यूपी के डीजीपी भी केंद्र में काम कर चुके हैं। दोनों के पास अनुभव है। इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी को लेकर बेहतर तालमेल है।' उन्होंने कहा, कई राज्यों ने अलग फोर्स बनाई है। यूपी में भी अलग फोर्स बनेगी। जब भी सुरक्षा की बात होगी, तो जवाबी कार्रवाई भी होगी।'
साइबर क्राइम बड़ी चुनौती
इसके बाद राजनाथ सिंह ने साइबर सुरक्षा पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'यह क्राइम बड़ी समस्या के तौर पर हाल के सालों में सामने आई है। उन्होंने कहा, साइबर क्रिमिनल नई चुनौती है। साइबर क्राइम करने वाला मौके पर मौजूद नहीं होता है। वह दुनिया के किसी भी कोने से वारदात को अंजाम देकर डाटा चुरा सकता है। हमारी फोर्स इन चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।'
सुरक्षा कॉस्ट इफेक्टिव होनी चाहिए
साइबर क्राइम पर राजनाथ बोले, 'हमलोगों को सजग रहने की आवश्यकता है। स्टेज वन से ही सिक्योरिटी की तैयारी रखनी होगी। अगर मैनेजमेंट ने लापरवाही की, तो भारी पड़ सकती है। सुरक्षा बल के पास पर्याप्त अधिकार होने चाहिए। क़ानून और नियम सुरक्षाकर्मियों को सशक्त बनाए, तभी सुरक्षा और बेहतर होगी। बेहतर होंगे तो आपके लिए बड़ी ताकत बनेंगे। साथ ही सुरक्षा कॉस्ट इफेक्टिव होनी चाहिए। हर तरह के सुरक्षा इंतजाम शुरू से ही देखने होंगे।'
'अनलिमिटेड पोटेंशियल'
उन्होंने कहा, यूपी में इनवेस्टमेंट बढ़ेगा, क्योंकि सुरक्षा माहौल बेहतर हुआ है। अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति के चलते सुधार हुआ है। आज लोगों को विश्वास है कि क़ानून व्यवस्था बेहतर होगी। बेहतर माहौल तैयार हो गया है। समर्पित पुलिस फोर्स का गठन किया गया है। यूपी100 की वजह से लोगों में विश्वास बढ़ा है। यूपी मतलब 'अनलिमिटेड पोटेंशियल' यहां है। यूपी के लोग मेहनतकश हैं वो किसी को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
निवेशक को हर हाल में सुरक्षा दी जाएगी
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेशन को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'यह असीम संभावनाओं का प्रदेश है। सुरक्षा और क़ानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिस की वजह से लोगों की धारणाएं बदली हैं। अब यूपी सुरक्षित प्रदेश बन गया है। पुलिस औद्योगिक विकास विभाग के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने कहा, हमलोग बेहतर कदम उठा रहे हैं। तंत्र को और मजबूत बनाएंगे। औद्योगिक सुरक्षा बहुत ज़रूरी है। निवेशक को हर हाल में सुरक्षा दी जाएगी।'