TRENDING TAGS :
UP इन्वेस्टर्स समिट: होवोर्का- यूपी भारतीय अर्थव्यवस्था का इंजन बनेगा
लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन गुरुवार (22 फरवरी) को पार्टनर कंट्री चेक रिपब्लिक के एम्बेस्डर मिलन होवोर्का ने अपने सम्बोधन के साथ सेशन की शुरुआत की। इस सेशन में स्कोडा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, होम क्रेडिट, स्ट्रॉस एस्क्वायर,माइक्रो इलेक्ट्रोनिका, एलकंपोनिक्स, बोहेमिया बीयर प्राइवेट लिमिटेड सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। इस सत्र में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मेरठ कमिश्नर प्रभात कुमार भी शामिल हैं।
चेक रिपब्लिक के एम्बेस्डर मिलन होवोर्का ने 'नमस्ते' से अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, यूपी ने हमे यहां बुलाया, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यहां के सीएम योंगी आदित्यनाथ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें इस इवेंट का कंट्री पार्टनर बनाया। मैं यहां के लोगों और अधिकारियों का भी शुक्रगुजार हूं। कल मैंने यहां के फोक डांस (लोक नृत्य) देखा, बहुत अच्छा लगा।'
यूपी बहुत जल्दी लक्ष्य हासिल करेगा
उन्होंने कहा, भारत और चेक रिपब्लिक के द्विपक्षीय संबंध लगातार सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसकी सराहना भी हो रही है। दोनों देश एक-दूसरे के साथ आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी का नतीजा है कि हम भारत के साथ लगातार नई पहल करते रहे हैं। हमने कई भारतीय कंपनियों को अपने यहां भी आने का न्योता दिया है। हम भी यहां के 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया' और 'स्किल इंडिया' के लिए काम कर रहे हैं। यूपी के बारे में हम जानते हैं कि यहां बहुत क्षमता है। यूपी भारत की अर्थव्यवस्था का एक सशक्त इंजन बनने वाला है। मेरी राय है कि इस तरह से इन्वेस्टर्स समिट करके अपनी अर्थव्यवस्था को खोलने से यूपी बहुत जल्दी इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा।'
हम निवेश के लिए उत्साहित हैं
चेज़ रिपब्लिक के माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक के माइकल कुद्रनाक ने बताया, कि 'हम यूपी में एलएमआरसी के साथ मिलकर टिकट वेंडिंग मशीन लगा रहे हैं। 2016 में इसका करार हुआ था। हमने आधुनिक तकनीक पर आधरित टीवीएम मशीन लगाई है। यूपी में बहुत संभावनाएं हैं। हम लगातार यूपी के साथ आर्थिक दिशा में नए कदम बढ़ाकर निवेश के लिए उत्साहित हैं।'