×

UP इन्वेस्टर्स समिट: पीयूष- प्रदेश अब निवेशकों को 'उत्तर' देने के लिए तैयार

aman
By aman
Published on: 22 Feb 2018 7:36 AM GMT
UP इन्वेस्टर्स समिट: पीयूष- प्रदेश अब निवेशकों को उत्तर देने के लिए तैयार
X
UP इन्वेस्टर्स समिट: पीयूष- प्रदेश अब निवेशकों को 'उत्तर' देने के लिए तैयार

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन गुरुवार (22 फरवरी) को एक अन्य सेशन 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इन उत्तर प्रदेश: द डॉन ऑफ न्यू एरा' के सेशन में सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, यूपी सरकार में मंत्री सतीश महाना आदि मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी के विकास से जुड़ी कई बातें की।

इसके बाद पीयूष गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इन उत्तर प्रदेश: द डॉन ऑफ न्यू एरा' सेशन की ही बातों को दोहराया। साथ ही कहा, अगर ट्रेन लेट होती है तो इसकी जिम्मेदारी मेरी होगी क्योंकि ट्रैक पर काम चल रहा है। अभी दिक्कत आ रही है लेकिन बाद में ठीक हो जाएगा।'

रात में भी महिलाएं पुरुष कामगारों की तरह कर सकेंगी काम

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई विभागों के साथ बैठककर रिफॉर्म्स को जारी किया।विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर 20 रिफॉर्म्स तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की ओर से श्रम सुधारों पर एक प्रेजेंटेशन दिखाई गई। श्रम विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब रात में महिलाएं पूरी सुरक्षा और परिवहन की सुविधा के साथ पुरुष कामगारों की तरह काम कर सकेंगी।

हम माहौल देंगे, आप विकास के भागीदार बनिए

इस सेशन में यूपी के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, कि 'यूपी में माहौल बदला है। आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाया जाएगा। यूपी के विकास में पार्टनर बनने के लिए सभी का स्वागत है। हम आपको माहौल देंगे, आप विकास के भागीदार बनिए।'

नई व्यवस्था देने के लिए सीएम का शुक्रिया

इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संबोधन शुरू किया। पीयूष बोले, मैं सीएम योगी आदित्यनाथ और सतीश महाना को नई व्यवस्था देने के लिए और सभी निवेशकों, उद्योगपतियों को हमारा साथ देने के लिए भी बधाई देता हूं।'

यूपी सीएम ने मॉडर्न आउटलुक तैयार किया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, कि 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा मॉडर्न आउटलुक तैयार किया, इसका उदाहरण है उनका नोएडा विजिट करना। जहां जाने की हिम्मत कोई सीएम जल्दी नहीं करता था, जबकि नोएडा औद्योगिक हब है। इस अंधविश्वास को तोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई।'

समिट कुंभ मेले समान

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'यह इन्वेस्टर्स समिट एक कुंभ मेले समान है। कुंभ में 50 मिलियन लोग एक साथ एक जगह नजर आते हैं, ऐसा ही यहां भी दिख रहा है। उन्होंने कहा, हमने निवेशकों के लिए रेड कारपेट बिछाया है। कहा, आईए यूपी को भारत की अर्थव्यवस्था का दूसरा इंजन बनाने में मदद कीजिये। उत्तर प्रदेश अब निवेशकों को उत्तर देने के लिए तैयार है।'

कर्तनिया घाट में फाइव स्टार होटल बनेगा

गोयल ने कहा, 'जल्द ही गोरखपुर में इलेक्ट्रिक लोकोशेड तैयार होगा। कर्तनिया घाट में फाइव स्टार होटल बनेगा। हर जगह रेल नेटवर्क को सुदृढ़ किया जाएगा।रायबरेली की कोच फैक्ट्री ऐतिहासिक है, इसे मॉडर्न कोच फैक्ट्री के रूप से पीएम मोदी ने ढाला है। अब यहां 600 से 700 मॉडर्न कोच बनाई जा रही है। जब मैं मंत्री बनाया गया तो सोचा की अगले वर्ष इसमें कोचों की संख्या बढ़ाकर 1,000 कर दें। उसके अगले वर्ष 2,000 कोच और उसके अगले वर्ष 3,000 कोच बनाए जाएं। इसके लिए कुछ जमीन भी राज्य सरकार ने मंजूर की है। पूरे विश्व में ऐसी कोच फैक्ट्री नहीं है जो 3,000 कोच बना रही हो। साथ ही फतेहपुर में auxilary park बनाया जाएगा।'

राजधानी, दुरंतो की जगह जनरल कोच को प्राथमिकता

उन्होंने कहा, बुन्देलखण्ड, 'देश के माओवादी इलाकों को छोड़कर सबसे पिछड़ा इलाका है। इसलिए हम झांसी में कोच रिफ्रेशमेंट फैक्ट्री लगाने जा रहे हैं।' गोयल बोले, मैं एक बार ट्रेन के जनरल कम्पार्टमेंट में गया, तो वहां लोग खचाखच भरे हुए थे। इसलिए अब राजधानी, दुरंतो आदि के कोच की रिफ्रेशमेंट को बहुत प्राथमिकता ना देते हुए ऐसे कोच को पहले ट्रीट करेंगे जिसमें महात्मा गांधी चलते थे, यानि जनरल कोच। इसमें इंटीरियर को भी अच्छा किया जाएगा। देशभर में रेलवे के 58,000 कोच को पूरी तरह से सुंदर बनाया जाएगा।'

कानून के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे

इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेशन को संबोधित किया। बोले, 'बिजनेस के लिए दो बातें महत्वपूर्ण हैं। पहला, कानून-व्यवस्था और दूसरा रेड टेप मैकेनिज्म।' सीएम ने कहा, 'हम सबको सुरक्षा देंगे, लेकिन कानून के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।'

योगी- 'निवेश मित्र' एप्लीकेशन मैं खुद देखूंगा

उन्होंने कहा, 'ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस' के लिए हमने कई प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया है। कल पीएम मोदी ने 'निवेश मित्र' के नाम पर यूपी का डिजिटल क्लियरेंस सिस्टम लांच किया। इसकी एप्लीकेशन मैं खुद देखूंगा। कोई दिक्कत नहीं आएगी।'

इको टूरिज्म पर हो रहा काम

आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं पहला सीएम था जो दुधवा नेशनल पार्क गया था। यहां जीवों की 450 तरह की प्रजातियां हैं। वाइल्ड लाइफ के लिए बहुत अच्छी जगह लेकिन कोई कनेक्टिविटी नहीं थी। बहराइच से वाया लखीमपुर होकर शाहजहांपुर जाने वाली लाइन पर कर्तनिया और दुधवा पड़ते हैं, इसलिए एक हेरिटेज ट्रेन की व्यवस्था करने पर काम कर रहे हैं। इको टूरिज्म को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण काम हो रहा है।' उन्होंने कहा, जहां रेलवे स्टेशन होगा वहां की विरासत के साथ उसे जोड़ने का काम होगा। लुक से ही पता चलेगा कि यात्री कहां पहुंच रहा है।

आईए सबका स्वागत है

सीएम ने कहा, 'रायबरेली कोच फैक्ट्री को बढ़ाकर धीरे-धीरे कई हजार कोच उत्पादन करने की प्रतिबद्धता के लिए रेल मंत्री को बधाई। फतेहपुर में रेलवे पार्क बनाने के लिए जिले का चयन करने के लिए भी रेल मंत्री को बधाई। उन्होंने कहा, बुन्देलखण्ड में डिफेन्स प्रोडक्शन कॉरिडोर बनाने के लिए काम हो रहा है। इस क्षेत्र को प्राथमिकता के साथ विकास के रास्ते पर आगे लाने का काम हो रहा है। यूपी संभावनाओं का प्रदेश है, यहां निवेशकों का निवेश सुरक्षित है। आइए सबका स्वागत है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story