TRENDING TAGS :
CAG की रिपोर्ट पर बचाव करते दिखे श्रीकांत शर्मा, बोले- सरकार और सेना हर स्थिति से निपटने में सक्षम
मथुरा: यूपी सरकार में बिजली मंत्री और पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा आज (22 जुलाई) अपने विधानसभा क्षेत्र में थे। यहां उन्होंने आए दिन सीमा पर हो रहे आतंकी हमले और सीजफायर उल्लंघन मामले में सरकार का पक्ष रखा साथ ही विपक्षी पार्टियों को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
मीडिया से बात करते हुए श्रीकांत शर्मा सीएजी रिपोर्ट में सेना के पास मात्र 10 दिन का आयुष भंडारण मुद्दे पर भी अपनी सरकार का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा, सरकार और सेना हर स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।'
पाक अब पीछे के रास्ते से आतंक की सप्लाई कर रहा
दूसरी तरफ, सीमा पार से सीजफायर उल्लंघन मामले पर श्रीकांत शर्मा ने सफाई देते हुए कहा, 'जब से देश आजाद हुआ और पाकिस्तान अलग हुआ है, तब से लगातार पाकिस्तान इस तरह की खुराफात होता रहा है। पाकिस्तान युद्ध भी लड़ा और मुंह की भी खाया। अब वह पीछे के रास्ते से हमारा यहां आतंक सप्लाई कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान के मंसूबे किसी भी सूरत में पूरे नहीं होंगे। हमारी सेनाएं उनके मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए तैयार बैठी हैं। लगातार पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
तमाम मुल्क भी पाकिस्तान पर दबाव बना रहे
वहीं, शहीदों के परिवारों द्वारा लगातार हो रही शहादतों को लेकर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में श्रीकांत शर्मा ने कहा, कि 'आतंकवाद समूचे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती है। हम सबको मिलकर इसे समाप्त करने की दिशा में कदम उठाना पड़ेगा। दुनिया के तमाम मुल्क भी पाकिस्तान पर दबाव बना रहे हैं। उसमें हम जरूर सफल होंगे।'