×

योगी बोले- कैराना में हम व्यापारियों को वापस लाए, अब माफिया का पलायन

aman
By aman
Published on: 24 Nov 2017 4:27 PM IST
योगी बोले- कैराना में हम व्यापारियों को वापस लाए, अब माफिया का पलायन
X
योगी बोले- कैराना में हम व्यापारियों को वापस लाए, अब माफिया का पलायन

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (24 नवंबर) को राजधानी के साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कैराना से पलायन को याद करते हुए कहा, 'अब वहां से गुंडों-माफिया का पलायन हो रहा है।'

इस दौरान सरकार में मंत्री बृजेश पाठक, गोपाल टंडन और बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया मंच पर मौजूद रहीं। बता दें, कि संयुक्ता भाटिया लखनऊ व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रशांत भाटिया की मां हैं। वहीं,सीएम योगी ने दूसरी जनसभा को कपूरथला चौराहे पर संबोधित किया।

वहीं, कपूरथला चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'अंतिम सभा चल रही है। मैं आपसे अपील करने आया हूं कि जैसे पीएम मोदी को आपने केंद्र में और राज्य में बीजेपी की सरकार दी, वैसे ही नगरीय क्षेत्रों में जनजीवन को बेहतर बनाने के लिए निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताएं।' इसके बाद सीएम ने आठ महीने पुरानी सरकार के काम का बखान किया।

व्यापारी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता

सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, व्यापारी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता। उसे बस सही कानून-व्यवस्था चाहिए। उन्होंने कहा, पिछले 15 सालों में व्यापारियों ने कई जगहों से पलायन किया। हमारी सरकार बनने के 8 महीने के भीतर हमने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया, हमारे लिए ये सबसे बड़ी चुनौती थी।

पलायन करने वाले 90 फीसदी व्यापारी थे

इस दौरान सीएम योगी कैराना से पलायन को भी याद किया। कहा, 'कैराना से जितने लोगों ने पलायन किया था उनमें 90 फीसदी व्यापारी थे। हमने उन्हें वापस लेकर आए। अब वह व्यापार कर रहे हैं। हां, इस दौरान एक अच्छी बात रही कि अब गुंडा-माफिया वहां से पलायन कर गया। यही हालत पश्चिमी यूपी की है।'

...तो अच्छा होगा

सीएम ने कहा नगर निकायों में व्यापारिक गतिविधियां ज्यादा होती हैं। इन क्षेत्रों में बीजेपी का बोर्ड गठित होता है, तो अच्छा होगा। कहा, आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। सीएम ने वहां मौजूद लोगों से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया सहित पार्षदों को चुनाव में जिताने की अपील की।

डिप्टी सीएम और और मंत्रियों को लगा रखा

सीएम ने आगे कहा, बीजेपी व्यापारियों के हितों की पार्टी है। पार्टी धर्म, मजहब में किसी को बांटने का काम नहीं करती है। व्यापारी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाता है। उसे तो सिर्फ शांतिपूर्ण माहौल और सरकार की सुविधा चाहिए होती है। हमलोगों ने प्रदेश में माफियाओं को चिन्हित कर उन्हें जेल भेजा है। आज शामली में व्यापारी व्यापार कर रहा है, अपराधी पलायन कर गए। मैंने व्यापारियों के हितों के लिए डिप्टी सीएम और और मंत्रियों को लगा रखा है। कहीं भी कोई दिक्कत हो तो उन्हें तत्काल दूर किया जाए।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें कपूरथला चौराहे पर जनसभा में क्या कहा योगी ने ...

भर्ती में धांधली करने वालों की संपत्ति होगी जब्त

सीएम बोले, 'जब हम सत्ता में आए थे तब प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत ख़राब थी। व्यापारी और अन्य लोग भयभीत होकर प्रदेश छोड़कर चले गए थे। हमने कानून का राज फिर से स्थापित किया। युवाओं के लिए रोजगार का माहौल दिया। हम 50 हज़ार पुलिस सहित अन्य भर्तियां लेकर आ रहे हैं। हमारी सरकार में भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। भर्ती में कोई धांधली हुई, तो करने वाले की संपत्ति जब्त कर आगे की कार्रवाई होगी।'

उन्होंने कहा, प्रदेश के अंदर 653 नगर निकाय हैं। पिछले सपा और बसपा शासन में लोग स्ट्रीट लाइट उखाड़कर घर ले जाते थे। हमारे राज में ऐसा नहीं होगा।

हम नगर निकाय को अधिकार संपन्न बनाएंगे

योगी बोले, 'भारत सरकार का उपक्रम खुद एलीईडी लाइट लगायेगा और 7 सालों तक उसको मेन्टेन करेगा। नगर निकाय को अफसरों ने पंगु बना दिया था। पिछले 15 वर्षों में प्रदेश सरकारों ने नगर निकाय को पंगु बनाने का ही काम किया। जब तक ये निकाय सक्षम नहीं होंगी, तब तक विकास संभव नहीं है। हम इन नगर निकाय को अधिकार संपन्न और उत्तरदायी बनाएंगे।'

अंतिम सभा के साथ ही रिजल्ट डिक्लेअर हो जाता है

इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ ने लालजी टंडन ने कहा, कि ' यह स्थान इस बात की पहचान है कि जब अंतिम सभा यहां होती है उसी दिन लखनऊ का रिजल्ट डिक्लेअर हो जाता है। योगी आदित्यनाथ का ये आभामंडल है। यही आशा है। युवाओं को इससे उत्साह मिलता है और ये उत्साह बढ़ता ही जाता है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story